लखनऊ में स्कूल बंद, कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
लखनऊ । राजधानी में बुधवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद गुरुवार को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। जिलाधिकारी विशाख जी ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय चाहे वे किसी भी बोर्ड से संबद्ध हों गुरुवार को बंद रहेंगे। सरकारी प्राथमिक व माध्यमिक स्कूलों में पहले से ही 14 अगस्त को चेहल्लुम का अवकाश घोषित था।
पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार से मानसूनी बारिश पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ेगी। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
19 जिलों में यलो अलर्ट, 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी
इसके अलावा 19 जिलों जिनमें लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर शामिल हैं में यलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रदेश के 36 जिलों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
तराई और पूर्वी यूपी में जोरदार बरसात
बुधवार को तराई क्षेत्र और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगह मध्यम से भारी बारिश हुई। महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर व आसपास के इलाकों में बारिश दर्ज की गई। सिद्धार्थनगर में सर्वाधिक 77 मिमी वर्षा रिकॉर्ड हुई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, अमौसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 14 और 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी में अच्छी बारिश के संकेत हैं।
Aug 14 2025, 10:01