स्वर्णरेखा महिला समिति एवं पीवीयूएनएल द्वारा केजीबीवी, पटरातू में नेत्र जांच शिविर
स्वर्णरेखा महिला समिति (एसएमएस) ने पीवीयूएनएल के सहयोग से कसूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी), पटरातू में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में कक्षा 11 एवं 12 की 113 छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रेनू सेहगल ने छात्राओं से संवाद करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया और पढ़ाई में सफलता के लिए दृष्टि की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ दृष्टि न केवल पढ़ाई में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है।
विद्यालय की सभी छात्राओं के लिए नेत्र जांच की व्यवस्था की जाएगी, ताकि समय रहते उनकी दृष्टि संबंधी समस्याओं का निदान और उपचार संभव हो सके। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं के स्वास्थ्य और शैक्षिक प्रगति को सुदृढ़ करना है।












रामगढ़: उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद, दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा, गोला पहुंचे और शिबू सोरेन की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।








Aug 13 2025, 10:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
23.1k