फतेहपुर में विवादित स्थल पर बवाल: ध्वज फहराने के बाद पथराव, 160 पर मुकदमा
![]()
![]()
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के आबूनगर रेडइया स्थित एक विवादित धार्मिक स्थल पर सोमवार को हिंदू संगठनों और मुस्लिम समुदाय के बीच भारी तनाव फैल गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने इसे ठाकुरजी का मंदिर बताते हुए पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर मकबरे के भीतर प्रवेश किया, भगवा ध्वज फहराया और पूजा-अर्चना की। इस दौरान कथित रूप से मजारों में तोड़फोड़ भी की गई।
दूसरे समुदाय के विरोध और पथराव से माहौल बिगड़ गया, जिसके बाद जिला प्रशासन और पुलिस को भारी बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति संभालनी पड़ी।
हिंदू संगठनों का जमावड़ा और बैरिकेडिंग तोड़कर किया प्रवेश
सोमवार सुबह भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, विहिप प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय और बजरंग दल संयोजक धर्मेंद्र जनसेवक के आह्वान पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर जुटे। सुबह करीब 11 बजे भीड़ विवादित स्थल की ओर बढ़ी और तीन किलोमीटर के दायरे में लगी तीन बैरिकेडिंग तोड़ते हुए मकबरे तक पहुंच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस बल मौजूद होने के बावजूद कार्यकर्ताओं ने लगभग 20 मिनट तक धार्मिक स्थल पर कब्जा जमाए रखा, मजारों पर डंडे पटके, धूपबत्ती जलाई और भगवा झंडा लहराया।
दूसरे पक्ष का विरोध और पथराव
स्थल से करीब 50 मीटर दूर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोग भगवा ध्वज देख भड़क गए और नारेबाजी शुरू हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी, फिर पथराव और मारपीट होने लगी। इस घटना में बजरंग दल संयोजक धर्मेंद्र सिंह जनसेवक, रामप्रताप अनुरागी और सजल समेत कई लोगों को चोटें आईं।
लगभग दो घंटे तक मौके पर नारेबाजी और हंगामा चलता रहा।
प्रशासन का हस्तक्षेप और सुरक्षा बढ़ाई
स्थिति बिगड़ने पर जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह, एडीएम अविनाश त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र पाल सिंह और सीओ गौरव शर्मा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से वार्ता कर भीड़ को हटाया गया और स्थल की सुरक्षा बढ़ा दी गई। शांति बनाए रखने के लिए 10 थानों की फोर्स, एक प्लाटून पीएसी और कौशांबी व बांदा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया।
विवादित स्थल का रिकॉर्ड और पृष्ठभूमि
राजस्व अभिलेखों के अनुसार, यह स्थल नवाब अब्दुस समद मकबरा (खसरा संख्या 753, मौजा रेडइया, आबूनगर, तहसील सदर) के रूप में दर्ज है, जिसके अधिकृत मुतवल्ली मोहम्मद अनीश हैं।
हालांकि, “मठ मंदिर संरक्षण संघर्ष समिति” के पदाधिकारियों ने इसे ठाकुरद्वारा मंदिर बताते हुए 11 अगस्त को नवीनीकरण और नियमित पूजा शुरू करने का ऐलान किया था।
एफआईआर और कार्रवाई,एडीजी की नाराजगी
पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने बताया कि 10 नामजद और करीब 150–160 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजदों में भाजपा जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह, सभासद रितिक पाल, विनय तिवारी, पुष्पराज पटेल और अन्य शामिल हैं।उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है, झंडे हटा दिए गए हैं और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। एडीजी संजीव गुप्ता भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की। उन्होंने सतर्कता में कमी को लेकर पुलिस अधिकारियों से नाराजगी जताई।






लखनऊ। नियोगी बुक्स प्रकाशन द्वारा प्रकाशित मुरालेज आर्किटेक्चर स्पेशल नॉरेटिव का विमोचन आज एक समारोह में किया गया। वरिष्ठ आर्किटेक्ट सविता अग्रवाल द्वारा लिखित यह पुस्तक मुरली वास्तुकला फॉर्म के पांच दशकों के रचनात्मक और कलात्मक कार्यों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करती है। इसमें एक दृश्यात्मक और कथात्मक यात्रा के माध्यम से भारतीय वास्तुकला के महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने लाया गया है।
-- संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, विपक्ष द्वारा सदन को बेवजह न चलने देना बहुत ही निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण
-- संसदीय कार्य मंत्री ने कहा, विपक्ष द्वारा सदन को बेवजह न चलने देना बहुत ही निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के हरबंसपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में एक ही परिवार के चार लोगों समेत पांच की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे होते ही समाजवादी पार्टी (सपा) ने नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के गोरखपुर दौरे के दौरान कथित अपमान और विरोध का मुद्दा उठाकर हंगामा शुरू कर दिया। सपा ने पूरे प्रकरण की जांच की मांग की।
लखनऊ । राजधानी में सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के अभेद इंतज़ाम कर दिए हैं। विधानसभा भवन और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा घेरा इतना मजबूत किया गया है कि चिड़िया भी पर नहीं मार सके। पूरे इलाके में ATS कमांडो की तीन टीमें तैनात हैं, जबकि 6 कंपनी PAC, 1 RRF और करीब 1500 पुलिसकर्मी, जिनमें महिला सिपाही भी शामिल हैं, सुरक्षा ड्यूटी पर मुस्तैद हैं।
Aug 12 2025, 10:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.6k