भारतीय किसान यूनियन द्वारा 12 अगस्त की जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से आवश्यक बैठक का आयोजन
संभल।भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला प्रभारी सुभाष चाहल के नेतृत्व में ग्राम - चमरौआ में जन जागरण अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक की अध्यक्षता निर्देश कुमार एवं संचालन राजीव कुमार ने किया ।बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन द्वारा 12 अगस्त को चमरौआ में होने वाली विशाल जनसभा को सफल बनाने के उद्देश्य से गांव-गांव जन जागरण बैठक की जा रही है ।
जनसभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) संबोधित करेंगे ।जनसभा का उद्देश्य जनपद स्तर पर फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कराना, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाना एवं आम जनमानस को जागरूक करना है । संगठन का काफिला मोटरसाइकिलों द्वारा सिंहपुर सानी अड्डे से प्रातः 10:00 बजे शुरू होकर चंदावली, भतावाली, बड़ा ताजुद्दीन, सलखना, भदरौला, बहरामपुर की मढैया, सुनवारी, हिसामपुर, कसेरुआ होता हुआ जनसभा स्थल चमरौआ पहुंचेगा ।
साथ ही तमाम कार्य कर्ताओं को जनसभा की जिम्मेदारियां वितरित की गई ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए निर्देश कुमार को युवा जिला मीडिया प्रभारी संभल, डॉ. शाहिद को जिला सचिव, आसिफ अली को ब्लॉक मंत्री पवांसा, गुड्डू यादव को ब्लॉक सचिव पवांसा नियुक्त किया गया ।
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, विनोद चौधरी, चन्द्रपाल सिंह, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, नितिन कुमार युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पवांसा, मो. वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष अ. मोर्चा, सतेन्द्र चौधरी, उदल सिंह ब्लॉक अध्यक्ष संभल, चौ. संतवीर सिंह, जयपाल यादव, अवधेश कुमार, राजपाल कश्यप, तौफीक अहमद, गुड्डू यादव, निर्देश, मो. हसन, श्रीपाल यादव, दाऊद, ऋषिपाल चौधरी, अमनजीत चौधरी, ओम प्रकाश सिंह, विजेन्द्र सिंह, रजा हुसैन, राहुल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Aug 10 2025, 14:00