मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के कार्यक्रम को लेकर भाकियू जिला अध्यक्ष को आवास पर प्रशासन ने किया नजर बंद
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था ।
संगठन के जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा संभल दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री को किसानो की समस्याओं के समाधान हेतु 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था ! निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता ग्राम चमरौआ में प्रातः 10:00 बजे एकत्रित होकर मांग पत्र सौंपने को प्रस्थान करते उससे पहले ही देर रात 12:10 बजे थाना नखासा अंतर्गत पुलिस चौकी हिसामपुर के कांस्टेबल मयंक कुमार एवं सागर मलिक के द्वारा उन्हें उनके आवास पर नजर बंद कर दिया गया ।
साथ ही उनके आवास पर सुरक्षा की दृष्टि से तैनात रहे !मौके पर पहुंचे थाना नखासा प्रभारी रजनीश कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सोपा गया ।
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, युवा मंडल उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, जिला सलाहकार सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, नगर सचिव संभल इस्माइल खां, नितिन कुमार युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा, डॉ वसीम युवा ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मो.), चौ. संतवीर सिंह, ऋषिपाल चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, निर्देश कुमार, विपिन कुमार, शिवम कुमार, आदेश कुमार, चंद्रकेश यादव, मो. हसन, सेवक सैनी, तौफीक अली, रविन्द्र सिंह, उदल सिंह, रजा हुसैन, ओमप्रकाश आदि उपस्थित रहे ।
Aug 08 2025, 15:50