संगठन विस्तार से लेकर समस्याओं के समाधान को लेकर भाकियू ने चलाया जन जागरण अभियान
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा जिला महासचिव अनमोल कुमार के नेतृत्व में ग्राम - हिसामपुर में जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक की अध्यक्षता सेवक सैनी एवं संचालन सुभाष चाहल ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि उर्वरक खाद व कीटनाशक नकली बनाए जा रहे हैं, इस और सरकार को अति शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है । सरकार को किसानो की फसलों का उचित मूल्य देने के साथ-साथ जैविक खेती को बढ़ावा देना चाहिए ! किसान क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई गई 5 लाख की लिमिट अभी भी मान्य नहीं हो पाई है जो कि सरासर गलत है । तहसील स्तर पर फैले भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत, विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक, आधार कार्ड संशोधन, आवास योजना, राशन कार्ड में धांधली सहित तमाम समस्याओं का मुद्दा उठाया ।
समस्याओं के समाधान हेतु एकजुट होने की आवाज बुलंद करते हुए 12 अगस्त को ग्राम - चमरौआ में विशाल जनसभा को सफल बनाने का आह्वान किया ! सभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर (राष्ट्रीय समन्वय अधिकारी) संबोधित करेंगे ! कार्यकारिणी द्वारा संगठन विस्तार करते हुए मो. हसन को ग्राम अध्यक्ष, दाउद अली को ग्राम उपाध्यक्ष, नावेद अली को ग्राम महासचिव, मजहर को ग्राम प्रभारी, अफसान को ग्राम सचिव, नुमान अली को ग्राम प्रभारी, मो. बब्बू को ग्राम सचिव, इरफान को ग्राम सचिव एवं असलम को ग्राम सचिव नियुक्त किया गया।
मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, जिला महासचिव अनमोल कुमार, तहसील अध्यक्ष मेहंदी हसन, युवा ब्लॉक अध्यक्ष सुफियान पाशा, धीरेन्द्र त्यागी ब्लॉक महासचिव, मो. वसीम ब्लॉक अध्यक्ष (अ. मो.), आरिफ, शकील, मुस्तकीम, नसीम, रशीद, हमीद, जमील, आसिफ, नसीबुल्लाह, साबिर, सेवक सैनी, मो. असलम, इरफान, रजा हुसैन आदि सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Aug 06 2025, 19:01