/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1531934074724902.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1531934074724902.png StreetBuzz नहर में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत, घर से बाहर किसी काम से निकली थी किशोरी Gaya City News
नहर में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत, घर से बाहर किसी काम से निकली थी किशोरी

गया जी : बेलागंज थाना क्षेत्र के चुड़ीहारा बिगहा गांव के पास एक नहर में डूबने से एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। मृतका की पहचान संजय मांझी की पुत्री रेखा कुमारी के रूप में हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार, शनिवार की शाम वह घर से बाहर किसी काम से गई थी, लेकिन देर रात तक उसका पता नहीं चला। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने उसके शव को नहर में देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और परिजनों के लिखित आवेदन पर यूडी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉ. शिवकुमार शर्मा 'गांधीजी' की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई, औरंगाबाद सांसद हुए शामिल

गयाजी: नगर प्रखंड के कुजापी गांधी नगर स्थित मगध उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आज विद्यालय के संस्थापक सह प्राचार्य स्व. डॉ. शिवकुमार शर्मा उर्फ गांधीजी की पांचवीं पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस श्रद्धांजलि सभा का आयोजन स्वयंसेवी संस्था "कौंसिल ऑफ मगध वूमेन एंपावरमेंट" द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत में पौधा भेंट कर की गई। इस अवसर पर औरंगाबाद सांसद सह राजद युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। सांसद अभय कुशवाहा ने डॉ. शर्मा को एक शिक्षाविद के साथ-साथ एक कुशल चिकित्सक और प्रख्यात समाजसेवी बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. शर्मा ने सेवा भाव से गांव के कई लोगों की सेवा की। सांसद ने यह भी उल्लेख किया कि उनके दोनों पुत्र आज भी उन्हीं के बताए मार्गों पर चलकर समाज सेवा के अनेक कार्य कर रहे हैं।

पुण्यतिथि पर विभिन्न सामाजिक व शैक्षिक गतिविधियां:

डॉ. शर्मा की स्मृति में इस अवसर पर कई सामाजिक और शैक्षिक गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें वृक्षारोपण, वंचित बच्चों में शैक्षिक किट का वितरण, छात्रों में मिष्ठान वितरण और वंचित वर्ग के लोगों में वस्त्र वितरण शामिल था। कार्यक्रम की शुरुआत श्रद्धांजलि सभा से हुई, जिसमें विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

पुत्र प्रवीण रंजन गांधी का भावुक संबोधन:

विद्यालय के प्राचार्य और डॉ. शर्मा के पुत्र प्रवीण रंजन गांधी ने अपने संबोधन में कहा कि "पिता एक शब्द नहीं, वो जीवन का आधार होते हैं - पिता वो नींव हैं, जिस पर हमारा पूरा जीवन खड़ा होता है।"

सभा में उपस्थित डॉ. विनोद कुमार, श्री राज कुमार प्रजापति, डॉ. एम.एस. अली, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. घनश्याम कुमार, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय से शोधार्थी रवि कुमार, अमृत राज, नितीश कुमार हलचल, कृष्णा कुमार, शिवम कुमार, अजय कुमार, विद्यालय शिक्षिका सोनाली अंजली जॉन, शिक्षक शैलेंद्र कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार आदि ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने दिवंगत प्रधानाचार्य के व्यक्तित्व, अनुशासन, नेतृत्व और शिक्षा के प्रति उनके समर्पण पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें एक प्रेरणास्रोत, सच्चा शिक्षक और समाजसेवी बताया।

पर्यावरण संरक्षण और निःशुल्क शिक्षा की घोषणा:

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात, विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। यह पहल पर्यावरण संरक्षण के प्रति दिवंगत प्राचार्य की सोच को सम्मान देने के उद्देश्य से की गई थी।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में, विद्यालय समिति ने आसपास के जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को वस्त्र वितरण कर सहयोग और सम्मान का संदेश दिया। स्वयंसेवी संस्था के अध्यक्ष नवीन रंजन और विद्यालय प्रबंधन समिति ने संयुक्त रूप से घोषणा की कि वंचित समाज के बच्चों के लिए विद्यालय द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। साथ ही, दिवंगत प्रधानाचार्य की स्मृति में हर वर्ष इस प्रकार के सामाजिक और शैक्षिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

गया जी में नगर निगम की सफाई कर्मी की सर में गोली मार कर हत्या, जांच में जुटा पुलिस

Gaya jii: (मनीष कुमार): बिहार के गया जी में डेल्हा थाना क्षेत्र के अंदर बैरागी में नगर निगम के सफाई कर्मी की चार की संख्या में रहे अपराधियों ने अगवा कर एक स्थान पर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने सिर में गोली मार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया. घटना का कारण प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर हुआ विवाद बताया जा रहा है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर कार्रवाई में जुट गई है.

मृतक का नाम मनीष मांझी बताया जाता है. रात्रि को 4 की संख्या में रहे अपराधियों ने रास्ते से उठा लिया और फिर एक स्थान पर ले जाकर सर में गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार से तीन गोली लगी, जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई.

गया शहर की डेल्हा थाना क्षेत्र का मामला

यह घटना गया जी शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार गया जी शहर के अंदर बैरागी मोहल्ले के रहने वाले मनीष मांझी विधि रात्रि को अपने घर बाइक से वापस लौट रहा था, इसी क्रम में पांच की संख्या में रहे अपराधियों ने उसे पकड़ लिया और फिर उसे अपने साथ ले जाकर एक स्थान पर ले गए जहां पर उसकी हत्या के वारदात को अंजाम दिया. मनीष मांझी की गोली मारकर हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. वह नगर निगम में सफाई का काम करता था.

इस संबंध में डेल्हा थाना के थानाध्यक्ष देवराज इंद्र ने बताया कि गोली मारकर मनीष मांझी की एक युवक की हत्या देर रात की गई है. हर बिंदु पर जांच की जा रही है और अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पितृपक्ष मेला की तैयारियों व शहर में संचालित विकास कार्यों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण, तय समय सीमा में पूर्ण करने का दिए निर्देश

गया जी : (मनीष कुमार): पितृपक्ष मेला की तैयारियों व शहर में संचालित विकास कार्यों को लेकर शुक्रवार को नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने शहर में संचालित कई विकास कार्य से जुड़े योजनाओं का जायजा लिया। सबसे पहले नगर आयुक्त के द्वारा जय प्रकाश झरना में बन रहे गोलंबर का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में नगर आयुक्त ने पाया कि गोलंबर कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है।

गोलंबरो में झरना संचालित है एवं दो बड़े आकर में I LOVE GAYA JI का अधिष्ठान कार्य पूर्ण है। साथ हीं, लाइटिंग को और बेहतर करने का निर्देश नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। इसके साथ ही, उन्होंने जेपी परिसर में गोलंबरो के इर्द गिर्द पार्क एरिया का जीर्णोद्धार कराने का संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि पितृपक्ष मेला से पहले शहर में क्लोक टॉवर की तरह इस उद्यान का भी जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण हो जाए एवं शहर की खूबसूरती और बढ़े।

नगर आयुक्त ने स्थल पर हीं, संबंधित अभियंता के साथ पार्क एरिया में पेवर ब्लॉक का कार्य एवं लाइटिंग के कार्य से संबंधित समीक्षा की और त्वरित प्राकलन तैयार कर कार्य प्रारंभ कराने को निर्देश दिया है। अभियंता द्वारा बताया गया कि कार्य अगले सप्ताह से शुरू कर दी जाएगी।

इसके अलावे नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने शहर में अधिष्ठापित हो रहे महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि विकास आयुक्त द्वारा गया जी को तीन पिंक टॉयलेट अलॉट किया गया था जिसका अधिष्ठान एवं संचालन नगर निगम द्वारा होना है। कुल तीन जगह चिन्हित किया गया था जिसमें दो पिंक टॉयलेट का अधिष्ठान फिलहाल गांधी मैदान में किया गया है। एक विष्णुपद मंदिर क्षेत्र में अधिष्ठान होना बाकी है। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि गांधी मैदान के लाइब्रेरी के समीप पिंक टॉयलेट के अधिष्ठान का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उसे शीघ्र चालू कराया जाए। साथ ही, एक और जो पिंक टॉयलेट है, उसे फिलहाल विष्णुपद मंदिर स्थित गया शिर वेदी के समीप पार्किंग एरिया में पिंक टॉयलेट का अधिष्ठान करने का निर्देश दिया गया है। नगर आयुक्त ने पितृपक्ष मेला से पहले इसे शुरू कराने का निर्देश संबंधित को दिया है।

इस संबंध में नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि नगर निगम की ओर से महिलाओं को उच्च कोटि की निजी स्वच्छता सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में पिंक टॉयलेट एक नवीन पहल है। सभी कार्य प्रगति पर है। शेष कार्य शीघ्र करते हुए संचालन करने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया गया है।

मेला क्षेत्र में हो रहे सभी कामों का नगर आयुक्त का निरीक्षण

वहीं इसके साथ ही नगर आयुक्त कुमार अनुराग मेला क्षेत्र के सभी सरोवरों व पिंड वेदियों का निरीक्षण कर तय समय के अंदर पूरा करने का संबंधित अभियंता को सख्त निर्देश दिया है। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अक्षयवट और रुक्मिणी तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने देखा अक्षयवट व तालाबों का रंगरोगन कार्य चल रहा है। वहां स्थित शौचालय और प्याऊ को दुरुस्त कराने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया है। इसके अतिरिक्त सभी टूटे टाइल्स को बदलने का निर्देश दिया है। संबंधित अभियंता ने कहा कि 20 अगस्त तक सभी कामों किसी भी हाल में पूर्ण कर लेना है। इसके अलावा नगर आयुक्त के द्वारा वैतरणी व ब्रह्म सरोवर तालाब का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण क्रम में देखा गया कि रंगरोगन का कार्य वहां प्रक्रियाधीन है। उन्होंने बंद शौचालय को शीघ्र चालू कराने का निर्देश संबंधित अभियंता को दिया है। अभियंताओ द्वारा बताया गया कि योजना का चयन हो गया है एवं कार्य अगले सप्ताह से प्रारंभ हो जाएगा।

निरीक्षण के क्रम अभियंता द्वारा बताया गया कि वैतरणी, रामसागर, सीताकुंड का रंग रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है, शनिवार से सूर्यकुंड तालाब में रंग रोगन का कार्य शुरू हों जाएंगे। इसके साथ नगर आयुक्त ने साफ सफाई से संबंधित समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी तालाबों की साफ सफाई के लिए दो दो पाली में चार-चार सफाईकर्मी जो प्रतिनियुक्त किए गए हैं, उनसे वार्ता की एवं सफाई का जायजा लिया।

नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने बताया कि आज नगर निगम के द्वारा विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारियों और शहर में संचालित विकास कार्यों का जायजा लिया गया। इस बार नगर निगम अपनी तैयारी युद्ध स्तर पर कर रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति सहित अन्य विकास कार्य से जुड़े योजना मुकम्मल होगी। तीर्थयार्थियों को किसी प्रकार से परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

गयाजी: कांग्रेस में 'खेला' शुरू, BJP मंत्री के दामाद को टिकट के प्रस्ताव पर भड़के कार्यकर्ता, अति पिछड़ा आयोग के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाज

गयाजी: बिहार के गया जी शहर स्थित राजेंद्र आश्रम में कांग्रेस कार्यालय में आज एक बड़ा सियासी 'खेला' देखने को मिला। बिहार प्रदेश कांग्रेस के अत्यंत पिछड़ा वर्ग विभाग द्वारा बुलाई गई बैठक में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित के खिलाफ था, जिनका आगमन किसी कारणवश रद्द हो गया था, लेकिन उनकी अनुपस्थिति ने आग में घी का काम किया।

बैठक में आए आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण पंडित के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका आरोप था कि शशि भूषण पंडित ने जानबूझकर इस बैठक में शिरकत नहीं की, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस के जमीनी और समर्पित नेताओं को टिकट का प्रस्ताव नहीं भेजा है। इसके बजाय, उन पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा के एक मौजूदा मंत्री के दामाद को कांग्रेस से टिकट का प्रस्ताव भेजने का काम किया है।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह कदम "बिल्कुल ही उचित नहीं है" और यह कांग्रेस के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस व्यक्ति का नाम टिकट के लिए प्रस्तावित किया गया है, वह न तो कांग्रेस का कार्यकर्ता है और न ही कोई सक्रिय नेता। एक आक्रोशित कार्यकर्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "हम लोग आज इसी बात का विरोध कर रहे हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हम इस मामले को आलाकमान तक ले जाएंगे, और अगर वहां भी बात नहीं बनी, तो हम कोर्ट जाने का काम करेंगे।"

इस घटना ने बिहार कांग्रेस के भीतर चल रही अंदरूनी कलह और टिकट वितरण को लेकर चल रही खींचतान को सतह पर ला दिया है, खासकर ऐसे समय में जब आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं।

गयाजी में मंत्री अशोक चौधरी ने ₹151 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास; बोले- नीतीश कुमार को 'बिना हेडलाइट वाली गाड़ी' जैसा बिहार मिला था,

गया: बिहार के गयाजी में राज्य के मंत्री अशोक चौधरी ने आज ₹151 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। गयाजी के बेलागंज में आयोजित इस कार्यक्रम में कई ऐसी योजनाएं शामिल थीं, जिनकी मांग पिछले तीन दशकों से की जा रही थी। इस अवसर पर मंत्री चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला और साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा।

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना टायर-ट्यूब वाली गाड़ी जैसा बिहार मिला था"

मीडिया से बात करते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि 2020 के बाद बिहार में रिवर्स माइग्रेशन पर काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा बिहार मिला था, जिसकी स्थिति उस गाड़ी जैसी थी "जिसमें न टायर न ट्यूब और न ही हेडलाइट था।" चौधरी ने तत्कालीन बिहार की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि तब जंगलराज था, जेलब्रेक जैसी घटनाएं होती थीं और जातीय उन्माद फैला हुआ था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इस 'बिना टायर-ट्यूब हेडलाइट वाली गाड़ी' जैसे बिहार को पटरी पर लाया है। अब बिजली, शिक्षा, रोजगार और सड़कों सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है।

तेजस्वी यादव के दावों पर साधा निशाना

तेजस्वी यादव के 2025 में सरकार बनाने के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि "सपना देखने में किसी को रोक नहीं है, किसी को मनाही नहीं है।" उन्होंने दावा किया कि 2010 में राजद की सबसे कम 22 सीटें आई थीं, और इस बार वह आंकड़ा भी पार नहीं हो पाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि विधायक रीतलाल यादव पर कई मामले दर्ज हैं, यह बात सभी को पता है। मालेगांव ब्लास्ट के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह कोर्ट का मामला था और साक्ष्य न मिलने पर बरी किया गया।

इस शिलान्यास कार्यक्रम में सड़क मार्ग की महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। मंत्री ने दोहराया कि बिहार में बिजली, शिक्षा, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है और अब रिवर्स माइग्रेशन पर जोर दिया जा रहा है। बेलागंज विधायक ने भी जनता से किए गए वादों को पूरा करने की बात कही।

इस अवसर पर नगर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष काशिफ अंसारी, युवा जिला महासचिव हुजैफा कादरी, नगर प्रखंड उपाध्यक्ष विपिन कुमार, नगर प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी, जदयू नेता चंद्र भूषण दास, लोजपा जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह, रालोसपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान, विकास कुमार, वीरेंद्र सिंह, इरशाद अंसारी, हकीम अंसारी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने किया पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा, सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाय

गया जी शहर के समाहरणालय सभा कक्ष में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में आज पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा सभी प्रखंड पंचयात राज पदाधिकारी, सभी एलएईओ के अभियंता गण, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग के साथ की गई।

गया जिलांतर्गत पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्राम पंचायत स्तर, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन के स्तर एवं भवन निर्माण विभाग के स्तर से किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत सरकार भवन सरकार के माध्यम से सरकार की योजनाओं को एकीकृत रूप से ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

पंचायत सरकार भवन का उद्देश्य है कि प्रखंड के तर्ज पर सभी प्रकार की सेवाओं का संचालन पंचायत सरकार भवन में किया जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा एक-एक कर सभी पंचायत सरकार भवन के निर्माण एवं उसके संचालन की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वैसे पंचायत सरकार भवन जहां अंतिम चरण पर कार्य जारी है, वहां 15 अगस्त से पूर्ण कार्य संपन्न कराते हुए इसका संचालन करना सुनिश्चित करेंगे। 

        

सभी ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य प्रगति एवं गुणवत्ता का अनुश्रवण करेंगे। गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में अनुशासनिक कारवाई की जाएगी। समीक्षा में डीएम ने कहा कि टनकुप्पा के उतली बारा पंचयात सरकार भवन निर्माण के दौरान कुछ पेड़ रहने पर वन विभाग से समन्वय करते हुए तेजी से निर्माण करवाने का निर्देश दिए है। परैया के सोलदा पंचयात सरकार भवन निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिए। खिजर सराय के कुड़वा में चिन्हित जमीन उपर्युक्त नही पायी गयी, डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता की संयुक्त जांच करवाने का निर्देश दिए। उसी प्रकार नगर के खिरियावा, बोधगया के कुर्मावा, अतरी के डिहुरी, परैया के तपसिया, फतेहपुर के दक्षिण लोदवे, आमस के करमदिह, टिकारी के सिमुआरा, आमस के महूआमा में तेजी से जांच करवाते हुए पंचयात सरकार भवन निर्माण करवाने का निर्देश दिए हैं। भवन प्रमंडल गया के स्तर से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया गया कि समयबद्ध तरीके से कार्य प्रगति का अनुश्रवण करेंगे। सभी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि निर्मित पंचायत सरकार भवन में RTPS केंद्र का संचालन कराते हुए सभी सेवाओं को ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

कोलकाता आरजीआर हॉस्पिटल कांड के 1 साल पूरे होने के बीच गया जी पहुंचे माता-पिता बेटी के मोक्ष की कामना को लेकर किया पिंडदान

बंगाल सरकार और सीबीआई पर जरा सा भी न्याय की उम्मीद नहीं, बिहार के CM नीतीश कुमार पर है हमें भरोसा

गया जी : कोलकाता के आर्जिकर मेडिकल कॉलेज हास्पिटल की महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या की घटना बाद कोलकाता से महिला डॉक्टर को मोक्ष दिलाने के लिए उनके माता-पिता गया जी को पहुंचे. गया जी पहुंचकर उन्होंने अपनी बेटी की मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंडदान का कर्मकांड किया. वहीं, कहा, कि जो काम हमारी बेटी को हमारे लिए करना चाहिए था, वह हमें करना पड़ रहा है. इसका दुख है. लेकिन जो हुआ, उसमें हमें न्याय मिलना चाहिए. कोलकाता के आर्जिकर हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप व हत्याकांड के करीब 1 साल होने को हैं. इसके बीच घटना की शिकार महिला डॉक्टर के मोक्ष की कामना को लेकर कोलकाता से माता-पिता गया जी को पहुंचे.

विष्णु पद मंदिर परिसर स्थित शंकराचार्य मठ में पिंडदान का कर्मकांड शुरू किया. इसके बाद विष्णुपद गर्भगृह, प्रेतशिला, अक्षयवट में पहुंचकर कर्मकांड पूर्ण किया. पिंडदान का कर्मकांड करने पहुंचे माता-पिता काफी भावुक हुए थे. उन्होंने कहा, कि जिस काम को हमारी बेटी करती, वह काम हमें करना पड़ रहा है. इसका काफी दुख है. वे चाहते हैं कि देश भर से उन्हें सहयोग मिले, ताकि हमारी बेटी के साथ जो घटना हुई, उसमें जो भी लोग संलिप्त हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. पिता शेखर रंजन देवनाथ ने कहा कि कोलकाता सरकार ने घटना के बाद सबूत मिटाए.

घटना में संलिप्तों की पहुंच काफी दूर तक है. फिलहाल इस घटना की जांच सीबीआई भी कर रही है, लेकिन अपेक्षित न्याय नहीं मिल रहा. पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा है, अब तक संतोषजनक कोई न्याय मिलता नहीं दिख रहा है. इसे लेकर वे लोग काफी दुखित है. मां ने कहा कि इस घटना में कई लोग शामिल है. सभी को फांसी की सजा हो. पिता शेखर रंजन देवनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यदि दबाव बनाए, तो प्रधानमंत्री स्तर से काम होगा और उन्हें न्याय मिल सकता है.

आकांक्षा हाट एवं संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह का भव्य आयोजन, जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया उद्घाटन

गया जी : नीति आयोग, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत "आकांक्षा हाट" और "संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह" का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गया जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 28 जुलाई से 2 अगस्त तक गांधी मैदान में "आकांक्षा हाट" का आयोजन किया गया है, जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी शशांक शुभंकर द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के उपरांत जिला पदाधिकारी ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया एवं स्थानीय उत्पादकों से संवाद कर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु सुझाव प्राप्त किए।

उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक संख्या में हाट में आकर स्थानीय उत्पादों को अपनाएं और प्रोत्साहित करें। "आकांक्षा हाट" में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 33 स्थानीय उत्पादकों द्वारा स्टॉल लगाए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से सोया पनीर, पत्थर कट्टी की मूर्तियाँ, लकड़ी से बने खिलौने, खादी ग्रामोद्योग, जिला उद्योग केंद्र एवं कृषि विभाग द्वारा प्रस्तुत मोटे अनाज से बने फूड प्रोडक्ट्स, मानपुर ताती संघ का हैंडलूम, नाबार्ड एवं जीविका दीदियों द्वारा निर्मित चूड़ियाँ एवं खाद्य सामग्री, प्रमोद लड्डू भंडार आदि शामिल हैं।

   जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि "आकांक्षा हाट" के माध्यम से स्थानीय उत्पादकों को एक मंच प्रदान किया जा रहा है, जहां वे अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन कर सकते हैं। बेहतरीन उत्पादों का चयन कर उन्हें नीति आयोग को भेजा जाएगा, ताकि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

    इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, वरीय उप समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जीविका प्रतिनिधि श्री विनय, पिरामल फाउंडेशन से जिला प्रतिनिधि समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

पितृपक्ष मेले पर नगर निगम की व्यापक व हाईटेक तैयारी, तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होगी उपलब्ध : मेयर

पितृपक्ष मेला की तैयारियों को लेकर मेयर, स्टैंडिंग मेम्बर मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त ने गयापाल पुरोहित के साथ मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण

मेयर ने पदाधिकारियों को अभी से ही व्यवस्था को दुरुस्त करने के दिए निर्देश, श्रद्धालुओं की सुविधा पर हो विशेष ध्यान

राजकीय पितृपक्ष मेला को अंतर्राष्ट्रीय मेला घोषित करें, नगर निगम केंद्र व बिहार सरकार को लिखेगी चिठ्ठी : मोहन श्रीवास्तव

गयाजी। गयाजी में आगामी 6 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित होने वाले पितृपक्ष मेले के सफल संचालन के लिए नगर निगम व्यापाक व हाईटेक तैयारी में जुटा है। इसी क्रम में सोमवार को मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने संबंधित पदाधिकारियों व गयापाल पुरोहित के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने विष्णुपद मंदिर परिसर और देवघाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में रास्ते मैं जहां भी मरामाती की आवश्यकता व कार्य अभी से ही दुरुस्त किया जाए, इसके अलावा, घाटों की साफ सफाई, सुलभ शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कार्य 15 दिनों के अंदर पूर्ण कर लें। इसके बाद मेयर व पूर्व डिप्टी और नगर आयुक्त सूर्यकुंड तालाब, अंदर गया, चाँदचौरा सहित अन्य स्थलों का जायजा लिया।

मेयर विरेन्द्र कुमार ने कहा कि इस बार पितृपक्ष मेले पर नगर निगम की व्यापक व हाईटेक तैयारियां की जा रही है। सभी कामों का आज निरीक्षण किया गया। मेला क्षेत्र में जो भी कमी दिखीं, उसे शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। नगर निगम इसबार तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं देने कटिबद्ध व कृतसंकल्पित हैं। मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई के साथ, तीर्थयात्रियों की सुविधा को देखते मशीनरी पनशाल की व्यवस्था की है। इसके अलावा प्रकाश व्यवस्था, हाईमास्क लाइट, जलापूर्ति सहित अन्य हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध होंगे। अतिथि देवो भव: के तर्ज पर तीर्थयात्रियों की स्वागत किया जाएगा।

सशक्त स्थायी समिति के सदस्य मोहन श्रीवास्तव ने गयाजी के विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित करने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कहा कि नगर निगम सभी के सहयोग से गया को गयाजी बनाने में अहम भूमिका निभाया है, उसी प्रकार राजकीय मेला को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित हो इसबार निगम के स्टैंडिंग व बोर्ड से निर्णय लेकर केंद्र व बिहार सरकार को चिठ्ठी के माध्यम पहल कराएंगे। उन्होंने कहा है कि धार्मिक नगरी गयाजी में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु अपने पितरों की मोक्ष प्राप्ति की कामना के लिए पिंडदान करने आते हैं। लिहाजा गयाजी की प्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेले को अंतरराष्ट्रीय मेला घोषित किया जाए। इसबार नगर निगम तीर्थयात्रियों की सुविधा विशेष के साथ साथ हाईटेक तरीके कर रही है।

वहीं नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि पिछले वर्षों के अनुभवों और बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, इस बार पिछले वर्ष की अपेक्षा और अधिक तीर्थयात्रियों के आने की पूरी संभावना है, जिसके लिए नगर निगम ने अपनी तैयारियों को युद्धस्तर पर कर रहा है। पूरे मेला क्षेत्र में बेहतर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति सहित अन्य सुविधाएं मुकम्मल होगी। इसके साथ ही नई पहल करते हुए कुंभ की तरह फल्गु नदी की साफ-सफाई वोट की जरिए किए जाएंगे। ताकि तीर्थयात्रियों के पिंड से फल्गु नदी दूषित न हो पाएं। इसके अलावे जगह जगह सेल्फी प्वाइंट बेहतर बनाए जाएंगे और कुंड की खूबसूरती बढ़ाने के लिए थीममेटिक पेंटिंग की जाएगी। सीता कुंड से गेट तक और विष्णुपद मंदिर से चाँदचौरा तक डेकोरेटिव लाइट्स लगाए जाएंगे। आज निरीक्षण के क्रम जो भी छोटी-मोटी कमियां दिखी उसे ससमय दुरुस्त करने का निर्देश दिए गए हैं।

मौके पर विष्णुपद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल, मंदिर कमेटी के सचिव कजाधर लाल पाठक, महेश लाल गुपुत, मणिलाल बारिक, प्रेम नाथ टईया, समाजसेवी अनिल स्वामी, समाजसेवी रजनीश कुमार झुन्ना, बबन बारिक अन्य मौजूद थे।