गोंडा हादसा: जलाभिषेक को जा रहे थे, लेकिन नहर में समा गई जिंदगी, सड़क पर बिछे 11 शव, नौ एक ही परिवार के, मंजर ऐसा कि कांप उठी रूह
![]()
![]()
लखनऊ/ गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार की सुबह ऐसा दर्दनाक मंजर सामने आया, जिसे देखकर हर किसी की रूह कांप उठी। जलाभिषेक के लिए अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो नहर में गिर गई, जिसमें सवार 15 में से 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में नौ लोग एक ही परिवार से थे। हादसा इतना भयानक था कि एक साथ सड़क पर 11 शवों को देखकर लोगों की आंखें नम हो गईं और पूरे इलाके में कोहराम मच गया। नहर से बाहर निकाले गए शवों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी, वहीं बचाव में जुटी राहत टीमों ने 4 लोगों को किसी तरह सुरक्षित निकाला।
बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे
मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी 15 लोग बोलेरो गाड़ी से पृथ्वीनाथ मंदिर जलाभिषेक को जा रहे थे। मन में अटूट श्रद्धा लेकर घर से निकले लोगों को शायद यह अंदेशा नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी दिन है। भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने को लेकर सभी लोग काफी उत्साहित थे। लेकिन, भगवान को कुछ और ही मंजूर था। बताया जा रहा है कि हादसे के समय हल्की बारिश हो रही थी। नहर के किनारे की सड़क फिसलन भरी थी और बेहद संकरी भी। बोलेरो को साइड से गुजारने की कोशिश के दौरान अचानक वाहन फिसलकर नहर में पलट गया। वाहन पानी में पूरी तरह डूब गया। इससे सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
मृतकों की सूची प्रशासनिक पुष्टि के अनुसार
मृतकों में 6 महिलाएं, 2 पुरुष और 3 बच्चे हैं। सीहागांव निवासी प्रह्लाद की पत्नी बीना (44), दो बेटियां काजल (22), महक उर्फ रिंकी (14), प्रह्लाद के चौथे नंबर के भाई रामकरण (36), रामकरण की पत्नी अनसुईया (34), बेटे शुभ (7), बेटी सौम्या (9), प्रह्लाद के सबसे छोटे भाई रामरूप की पत्नी दुर्गेश नंदिनी (35), बेटा अमित (14) शामिल हैं।वहीं, रामरूप की एक बेटी रचना (10) लापता है। इसके अलावा प्रह्लाद के पड़ोसी रामललन वर्मा की पत्नी संजू (26) और बहन गुड़िया उर्फ अंजू (20) की मौत हुई। हादसे में प्रह्लाद का एक बेटा सत्यम और एक बेटी पिंकी घायल हैं। पड़ोसी रामललन और ड्राइवर सीतारमण भी घायल हैं।
प्रशासन मौके पर, राहत कार्य तेज, पीएम ने जताया दुख
हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया और प्रशासन को तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। बोलेरो को क्रेन और गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया। एक अन्य की तलाश जारी है। वहीं प्रधानमंत्री ने हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को पचास हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। पीएम में एक्स पर कहा कि इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हर संभव मदद दी जाएगी।
एक ही गांव में 11 की मौत से पसरा मातम
सीहागांव गांव में इस सामूहिक त्रासदी के बाद मातम पसरा है। एक ही गांव के 11 लोगों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में शोक और स्तब्धता है। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं अभी एक बच्ची लापता है जिसकी तलाश करने के लिए एसडीआरएफ बुलाया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि बोलेरो नहर में पलट गई है। जिसमें 11 की मौत हो गई और चार को सकुशल निकालकर अस्पताल भर्ती कराया गया है। एक बच्ची की तलाश जारी है।
![]()
![]()






लखनऊ । राजधानी में रविवार को मुख्यमंत्री योगी ने पुलिस दूरसंचार विभाग के लिए चयनित 1494 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इसके बाद नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पुलिस के आधुनिकीकरण, पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार 30,000 अतिरिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रही है। बिना रुके बिना ठिगे निष्पक्ष पुलिस भर्ती की प्रकिया होगी।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस के दूरसंचार विभाग को तकनीकी मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 1494 नवचयनित कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह भव्य कार्यक्रम राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के सभागार में आयोजित किया गया।मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव, डीजीपी राजीव कृष्णा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्यजन मंच पर मौजूद रहे। डीजीपी राजीव कृष्णा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्यमंत्री को प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
लखनऊ :–लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में शनिवार को तहसील समाधान दिवस के दौरान एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। महिला सीमा वर्मा (30 वर्ष), निवासी सराय करौरा, अपने साथ एक प्लास्टिक की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंची थी। मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए बोतल छीन ली और महिला को सुरक्षित बचा लिया।
वाराणसी/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की शक्ति व सामर्थ्य का अहसास किया है। नया भारत पहलगाम के अपराधियों को मिट्टी में मिलाकर और दुश्मन के घर में घुसकर उसका खात्मा करने का माद्दा रखता है। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं। पिछले 11 वर्ष में चार दर्जन से अधिक देशों ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान समर्पित किया है। लोककल्याण और विश्वकल्याण के लिए दुनिया उनकी दूरदर्शिता का लोहा मानती है। जुलाई में घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, नामीबिया, ब्राजील ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रधानमंत्री जी को समर्पित करके 140 करोड़ भारतवासियों का गौरव बढ़ाया है।
Aug 03 2025, 18:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k