जमशेदपुर: माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार की पहल पर विकलांग बच्चों ने देखी 'महा अवतार नरसिम्हा' फिल्म
![]()
जमशेदपुर: बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रसिद्ध प्रशंसक पप्पू सरदार के सौजन्य से जमशेदपुर में मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों और इस्कॉन के सदस्यों को सनातन धर्म पर आधारित फिल्म 'महा अवतार नरसिम्हा' दिखाई गई। गुलमुरी स्थित एक सिनेमा हॉल में आयोजित इस विशेष स्क्रीनिंग में, विष्णु पुराण से संबंधित यह फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में बच्चे और श्रद्धालु पहुंचे।
फिल्म शुरू होने से पहले पूरा हॉल भक्तिमय माहौल में रंग गया, जहां सभी लोग हरि का नाम जप कर भगवान की भक्ति में लीन थे। इस पहल के बारे में मीडिया से बात करते हुए, हरि कीर्तन समिति के सदस्य और इस्कॉन की जमशेदपुर शाखा के महासचिव, विष्णु कुमार दास ने कहा कि काफी दिनों के बाद सनातन धर्म पर आधारित ऐसी फिल्म बनी है। उन्होंने पप्पू सरदार का आभार व्यक्त किया कि उनके सौजन्य से सभी को, विशेषकर विकलांग बच्चों को, यह फिल्म देखने का अवसर प्राप्त हुआ है। दास ने इस खूबसूरत पल को यादगार बताया, जिसमें दिव्यांग बच्चे भी शामिल हो सके।
वहीं, इस आयोजन के सूत्रधार और माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी प्रेरणा बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हैं। उन्होंने कहा, "मेरी बहन बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से प्रेरित होकर मेरे द्वारा मानसिक एवं शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों और इस्कॉन के पुरोहितों को यह फिल्म दिखाई जा रही है, जो भगवान विष्णु पर आधारित है।"
यह पहल न केवल दिव्यांग बच्चों को एक मनोरंजक और धार्मिक अनुभव प्रदान करती है, बल्कि समाज में inclusivity और भक्तिमय माहौल को बढ़ावा देने का एक सराहनीय उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
Aug 02 2025, 09:31