परमेश्वरी मेडिकल सेंटर में सफल ऑपरेशन, 22 वर्षीय युवक को मिली नई जिंदगी
गढ़वा: गढ़वा शहर के चिनिया रोड स्थित परमेश्वरी मेडिकल सेंटर ने एक 22 वर्षीय युवक को गंभीर हालत से बाहर निकालकर नई जिंदगी दी है। भंडरिया गांव निवासी अंगद राम पिछले 10 दिनों से बुखार से पीड़ित था और गांव में ही अपना इलाज करा रहा था। इस दौरान उसे मियादी बुखार की आशंका के चलते कुछ इंजेक्शन दिए गए, लेकिन अचानक उसके पेट में असहनीय दर्द शुरू हो गया। उसका पेट फूलने लगा और गैस भी रुक गई, जिससे उसकी हालत और भी गंभीर हो गई।
गांव के लोगों की सलाह पर अंगद को परमेश्वरी मेडिकल सेंटर लाया गया, जहाँ उसे तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। अस्पताल के सर्जन डॉ. निशांत सिंह ने जाँच के बाद पाया कि उसकी खाने की नली में छेद हो गया था और शरीर के अन्य हिस्सों में भी संक्रमण फैल चुका था। डॉ. निशांत सिंह और डॉ. नीतू सिंह की देखरेख में तुरंत एक इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन के बाद, मरीज को आईसीयू में ही रखा गया, जहाँ पाँच दिनों में उसकी स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हुआ। दस दिन बाद अंगद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर लौट गया। इस सफल ऑपरेशन के बाद डॉ. निशांत सिंह ने बताया कि खाने की नली में छेद होने पर जान बचाने के लिए तुरंत ऑपरेशन करना बेहद जरूरी होता है।
उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी बीमारी के इलाज के लिए क्वालिफाइड डॉक्टरों से ही सलाह लें। उन्होंने कहा कि "नीम हकीम खतरे जान" वाली बात पूरी तरह सच है, और गलत इलाज जानलेवा हो सकता है। बता दें कि डॉ. निशांत सिंह जिले के एकमात्र लैप्रोस्कोपिक सर्जन हैं और इस तरह के गंभीर और जटिल ऑपरेशन करने में सक्षम हैं।







रांची: झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार, 30 जुलाई 2025 को एक नाबालिग स्कूली छात्रा के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्ची को कुछ ही घंटों में सकुशल बरामद कर लिया गया। अपहरणकर्ता पुलिस के दबाव के चलते बच्ची को रामगढ़ जिले के कुज्जू में छोड़कर फरार हो गए।



Aug 01 2025, 08:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.7k