सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ: युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमतीनगर, लखनऊ में दो दिवसीय सीएम युवा कॉन्क्लेव एवं एक्सपो-2025 का शुभारंभ किया। यह आयोजन मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (मुख्यमंत्री युवा) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य है युवाओं को स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाना।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ‘यू.पी. मार्ट’ पोर्टल का उद्घाटन किया, जो व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए आवश्यक संसाधनों, जानकारी और आपूर्तिकर्ताओं की सीधी पहुँच उपलब्ध कराएगा। उन्होंने एक्सपो में लगे फ्रेंचाइज़ी, बिजनेस ऑन व्हील्स, और मशीनरी ब्रांड्स के स्टॉल्स का अवलोकन किया।
एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने बताया कि योजना के तहत अब तक 67,897 युवाओं को ₹2,751.82 करोड़ का ऋण दिया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में अब तक 39,223 युवाओं को ₹1,607.81 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। योजना के तहत 21 से 40 वर्ष की आयु के प्रशिक्षित युवाओं को ₹5 लाख तक का ब्याजमुक्त, गारंटीमुक्त ऋण और 10% तक का अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
कॉन्क्लेव में 150 से अधिक फ्रेंचाइज़ी ब्रांड्स, 75 मशीनरी आपूर्तिकर्ता, 50 मोबाइल बिजनेस मॉडल्स, 25 बैंक, और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों ने भाग लिया। कई एमओयू भी हस्ताक्षरित हुए। कार्यक्रम में योजना के 10 लाभार्थियों को चेक, और 12 को लेटर ऑफ कन्सेंट प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सफल उद्यमियों ने प्रेरक कहानियाँ साझा कीं, और विशेषज्ञों ने पैनल चर्चा के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने, विपणन, नवाचार और वित्तीय प्रबंधन पर उपयोगी मार्गदर्शन दिया। इस दो दिवसीय आयोजन में प्रदेशभर से आए 5,000 युवाओं ने भाग लिया और स्वरोजगार की संभावनाओं को नज़दीक से देखा व अपनाने की प्रेरणा ली। सरकार ने इसे युवाओं को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मजबूत भागीदारी देने वाला कदम बताया है।
Jul 31 2025, 15:23