/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स sksingh988962
दूध उत्पादन बढ़ाने पर विशेषज्ञों ने पशुपालको को दिए टीप्स
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! क्षेत्र के डीहवा गांव में ज्ञानधारा पशु आहार संस्था द्वारा राम मंदिर परिसर में आयोजित किसान बैठक में पशु दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने पर विचार विमर्श हुआ. बैठक में जनरल मैनेजर दुर्गे अवस्थी ने किसानों को महंगे पशु आहार के कारण हो रहे नुकसान से आगाह किया. उन्होंने बताया कि वर्तमान में किसान कम प्रीमियम दामों वाले आहारों पर निर्भर हैं. इससे उनकी आय घटी है. स्थानीय संसाधनों के अनुकूल टिकाऊ संसाधनों पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पूर्व संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर जेएन पांडे ने किसानों को राहत भरी खबर सुनाई और पशु आहार के साथ जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी जिससे पशुपालकों को काफी बचत होगी. बच्चा देने वाले गायों को जरूरी प्राथमिक दवाईया उपलब्ध होगी. डॉक्टर पांडे के अनुसार इससे नवजात पशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित होगी साथ ही किसानों का आर्थिक बोझ भी घटेगा संयुक्त रणनीति से पशुपालन लागत में कमी आएगी और दूध उत्पादन बढ़ेगा इससे किसानों की शुद्ध आय में वृद्धि होने का अनुमान है बैठक में एजीएम रजनीश सिंह, अमित दुबे, राजेंद्र गुप्ता, रोहित गुप्ता, सहित विभागीय अधिकारी और सैकड़ो किसान मौजूद रहे. किसानों ने इस पहल को आत्मनिर्भर पशुपालन की दिशा में क्रांतिकारी कदम बताया. ज्ञान धारा संस्था अगले महीने तक गांव-गांव पशु आहार नमूने व ट्रेनिंग कैंप लगाएगी.
नगरा में धूमधाम से निकला महावीरी झण्डा जुलूस
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। नाग पंचमी के पावन अवसर पर मंगलवार को नगर पंचायत नगरा में विभिन्न अखाड़ों द्वारा लाग झांकियों के साथ महावीरी झंडा जुलूस उत्साह भरे माहौल में अध्यात्मिक वातावरण में परम्परागत ढंग से धूमधाम निकाला गया। जुलूस की शोभा जहां देवी-देवताओं की सुंदर झांकियों ने बढ़ाई, वहीं अखाड़ों के साहसी युवाओं के जयघोष के बीच हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों का मन मोह लिया। जुलूस की शुरुआत नगर के प्राचीन दुर्गा मंदिर से सिकन्दर पुर मार्ग के काली मन्दिर से होकर सन चिरयिया माई मन्दिर से बाजार के दुर्गा चौक हनुमान चौक होते गड़वार मोड़ फिर वापस बाजार होकर घोसी रोड से वापस बेल्थरा मार्ग से वापस पुनः सिकन्दर रोड तक पहुंच कर समापन हुआ। जुलूस में श्रीबाजार महावीरी झंडा समिति, आदर्श दल महावीरी झंडा समिति, श्रीबजरंग दल महावीरी झंडा समिति समेत कुल चार समितियों ने डीजे गाजे-बाजे के साथ भ्रमण किए। डीजे पर बजते देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने जमकर उछल-कूद किया। हर नुक्कड़, हर चौराहे पर ‘जय श्रीराम’, ‘जय हनुमान’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारों ने माहौल को भक्ति और देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस आयोजन मे प्रमुख रूप से उमाशंकर राम, राजीव सिंह चंदेल, निर्भय प्रकाश, सूर्य प्रकाश सिंह, मुन्ना गणपति, मन्नू गोंड, जयनाथ दास, विशाल मद्धेशिया, धर्मराज सिंह विक्की, मुन्ना सोनी, राजू सोनी, कृष्ण कुशवाहा, सन्तोष पाण्डेय आदि की सक्रिय भागीदारी रही। शान्ति सुरक्षा हेतु पुलिस प्रशासन ने भी जुलूस के दौरान सुरक्षा के बन्दोबस्त हेतु थानाध्यक्ष रत्नेश दुबे ने मय फोर्स कमान संभाल रखें थे।
बच्चों को साइबर अपराध का बन रहा निशाना, गृह मंत्रालय ने जताई चिंता
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर !नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: गृह मंत्रालय ने देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों, विशेषकर बच्चों के खिलाफ हो रहे अपराधों पर गहरी चिंता जताई है। हाल ही में लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री बंदी संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2018 से 2022 के बीच बच्चों के विरुद्ध साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा प्रकाशित "भारत में अपराध" रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2018 में जहां ऐसे कुल 232 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं 2022 में इनकी संख्या बढ़कर 1823 हो गई है। सबसे अधिक बढ़ोत्तरी इन अपराधों में देखी गई: साइबर पोर्नोग्राफी और बच्चों से जुड़ी अश्लील सामग्री: 2018 में 44 से बढ़कर 2022 में 1171 मामले। साइबर स्टॉकिंग और बदमाशी: 2018 में 40 से बढ़कर 2022 में 158 मामले। ब्लैकमेलिंग और उत्पीड़न: 2018 में केवल 4 जबकि 2022 में 74 मामले। राज्य सरकारें ज़िम्मेदार, केंद्र दे रहा सहयोग: भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत 'पुलिस' और 'लोक व्यवस्था' राज्य के विषय हैं। हालांकि, केंद्र सरकार 'भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र' (I4C) और विभिन्न वित्तीय सहायता योजनाओं के माध्यम से राज्यों को साइबर अपराध की रोकथाम में सहयोग दे रही है। महत्वपूर्ण पहलें: राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP): नागरिक अब https://cybercrime.gov.in पर महिला और बच्चों से जुड़े साइबर अपराधों की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1930 भी 24x7 सहायता के लिए सक्रिय है। पूर्वोत्तर राज्यों में विशेष जागरूकता अभियान: CBSE और ISEA द्वारा स्कूलों में जागरूकता सत्र आयोजित किए गए। डाक विभाग के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर जागरूकता: साइबर स्वच्छता संदेशों का प्रचार किया गया। शिक्षा पाठ्यक्रम में भी शामिल होगी साइबर स्वच्छता: I4C और NCERT मिलकर पाठ्यक्रम में साइबर सुरक्षा और स्वच्छता पर अध्याय जोड़ने की प्रक्रिया में हैं। इसके अलावा, दो लाख से अधिक NCC, NSS और NYKS छात्र भी साइबर सुरक्षा का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार, बच्चों की डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्तरों पर समन्वित प्रयास ज़रूरी हैं। यह कदम न केवल कानून व्यवस्था को सशक्त बनाएंगे, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी साइबर दुनिया में सुरक्षित रहने की दिशा में तैयार करेंगे।
युवाओं में टाइप-2 डायबिटीज़ रोकथाम हेतु राष्ट्रीय जन-अभियान की वकालत
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! नई दिल्ली, 29 जुलाई 2025: भारत को "विश्व की मधुमेह राजधानी" कहे जाने पर चिंता जताते हुए केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने युवाओं में टाइप-2 डायबिटीज़ मेलेटस की रोकथाम हेतु एक व्यापक जन-जागरूकता अभियान चलाने का प्रस्ताव रखा है। यह ऐलान उन्होंने रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज़ इन इंडिया (RSSDI) के स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में किया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने मधुमेह व चयापचय से जुड़ी बीमारियों के संबंध में प्रचलित मिथकों का खंडन करते हुए कहा कि "मधुमेह का इलाज उसके होने से पहले ही कर लेना चाहिए — रोकथाम, इलाज से बेहतर है।" कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में "RSSDI: अतीत, वर्तमान और भविष्य" विषय पर हुआ। RSSDI की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी और यह मधुमेह वैज्ञानिकों का भारत का सबसे बड़ा संगठन है। डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए मोटापा घटाने के आह्वान को दोहराया और गैर-संचारी रोगों जैसे फैटी लिवर, आंत की चर्बी और मोटापे को 10 प्रतिशत तक कम करने के लक्ष्य पर भी बल दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मधुमेह जैसे रोगों से निपटने के लिए केवल मेडिकल जर्नल या अकादमिक दस्तावेज़ पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि व्यापक जन-संदेश और संस्थागत पहुँच की जरूरत है। प्रो. एस.वी. मधु के नेतृत्व में हुए "इंडियन प्री-डायबिटीज़ स्टडी" (IPDS) का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक अध्ययन ने योग की प्रभावशीलता को सिद्ध किया है और इसके निष्कर्ष स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रस्तुत किए गए हैं। डॉ. सिंह ने 'दिन में एक बार भोजन' जैसे भ्रामक मिथकों का भी खंडन किया और डायबिटीज़ देखभाल में संतुलित और पोषणयुक्त भोजन की आवश्यकता पर बल दिया। समारोह में देशभर से आए पूर्व अध्यक्षों और वरिष्ठ संरक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संगठन की 50 वर्षों की यात्रा की समीक्षा की गई और भविष्य के लिए राष्ट्रीय मधुमेह प्रतिक्रिया रणनीति पर चर्चा हुई।
प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने जाना सरकारी स्कूल की एस्ट्रोनॉमी लैब व ICT लैब का कमाल, खगोल विज्ञान की ली लाइव जानकारी
ंजीव सिंह बलिया।नगरा: सेठ मिस्टर जयपुरिया स्कूल, मऊ की प्रिंसिपल अनुप्रिया चटर्जी के नेतृत्व में 16 छात्र-छात्राओं की टीम ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, इन्दासो (नगरा, बलिया) स्थित ICT एवं खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का अवलोकन किया।  वहीं प्रिंसिपल अनुप्रिया चटर्जी ने कम्पोजिट विद्यालय इन्दासो के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ व बुके  देकर सम्मानित की !  इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान के विभिन्न मॉडलों एवं डिजिटल संसाधनों के माध्यम से खगोल विज्ञान की लाइव जानकारी प्राप्त की। यह अवसर शिक्षा क्षेत्र में सरकारी और निजी स्कूलों के अनोखे संगम के रूप में सामने आया, जहाँ निजी स्कूल के बच्चे सरकारी विद्यालय में जाकर आधुनिक प्रयोगों को नजदीक से देख और समझ सके। विद्यालय के प्रशासनिक प्रमुख पियूष शाहू तथा विज्ञान शिक्षिका अस्मिता मुखर्जी, तारीख अनवर एवं शुभम सिंह बच्चों के साथ मौजूद रहे। वहीं कम्पोजिट विद्यालय इन्दासो के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह, पूर्व ARP दयाशंकर व अजीत यादव,प्रेमचंद यादव,बच्चालाल, जयप्रकाश यादव, विष्णु यादव एवं विद्यालय परिवार ने सभी का स्वागत किया। छात्रों ने सौरमंडल, ज्वालामुखी, जलचक्र, सूर्यग्रहण-चंद्रग्रहण, दिन-रात व मौसम परिवर्तन से संबंधित चार्ट व मॉडल का अवलोकन किया। साथ ही Six Inch Dobsonian Telescope, VR वीडियो इंस्ट्रूमेंट (3D), माइक्रोस्कोप, मानव कंकाल, न्यूटन के गति के नियम, लेंस, प्रिज़्म, पी.एच. स्केल, रिफ्रेक्शन और रिफ्लेक्शन चार्ट जैसे प्रयोगों को देखा और अनुभव किया। बच्चों ने वैज्ञानिक राकेश शर्मा और सुनीता विलियम्स के जीवन परिचय चार्ट के माध्यम से प्रेरणा प्राप्त की। विद्यार्थियों ने बताया कि लाइव प्रयोग देखने से जटिल विषय भी सरल लगने लगा। छात्रा साक्षी, यश, नमन, काव्या, आहना, अर्नब, मानव, उत्कर्ष, युराज, अर्नव, सिद्दी, शिवांश, वैश्णवी आदि ने खगोल विज्ञान की जानकारी को बड़े उत्साह से ग्रहण किया। प्रिंसिपल अनुप्रिया चटर्जी ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच विकसित करती हैं। वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने इसे ज्ञान साझा करने की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल बताया। इस संयुक्त प्रयास ने यह सिद्ध कर दिया कि सरकारी स्कूलों की ICT और विज्ञान प्रयोगशालाएं भी बच्चों को अत्याधुनिक व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम हैं।  अंत में विद्यालय के प्राध्यापक ने जयपुरिया स्कूल, मऊ के बच्चों को जलपान कराया वहीं प्रिंसिपल अनुप्रिया चटर्जी ने कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, इन्दासो के बच्चों को उपहार भेट स्वरूप कई प्रकार के चाकलेट  वितरित की!
बिहार TBTशिक्षक सम्मान समारोह मे बलिया कि बहु को मिला सम्मान
संजीव सिंह बलिया! बिहार TBTशिक्षक सम्मान समारोह मे बलिया कि बहु को मिला सम्मान  आज दी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स पहली बार प्रमंडलस्तरी कार्यक्रम मे पटना प्रमंडल के अन्तर्गत टीवीटी शिक्षक सम्मान समारोह 2025 मे बलिया जिले की बहु अमिता सिंह को बेस्ट शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया वो बेलहरी ब्लाक मे कार्यरत युवा शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह की पत्नी है इस अवसर पर लोगो की बधाई देने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र_सिंह , जिलामंत्री डॉ राजेश पाण्डेय, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री शशिकांत ओझा, सन्तोष सिंह चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष अरुण पाण्डेय मंत्री सत्यजीत सिंह बलवंत सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद गुप्ता, शशिकांत रश्मि, दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, गोल्डमेडलिस्ट चन्दन, किरन, राजकुमारी ,रत्ना दूबे, दुष्यंत सिंह योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रवीण पाण्डेय, सुरज, रतन, मेराज आलोक यादव, मुकेश, जय शंकर रमेश तिवारी, श्री प्रकाश यादव व शिक्षामित्र संगठन के तरफ से भी समस्त ने बधाई दी
बिहार TBTशिक्षक सम्मान समारोह मे बलिया कि बहु को मिला सम्मान
संजीव सिंह बलिया! बिहार TBTशिक्षक सम्मान समारोह मे बलिया कि बहु को मिला सम्मान  आज दी बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स पहली बार प्रमंडलस्तरी कार्यक्रम मे पटना प्रमंडल के अन्तर्गत टीवीटी शिक्षक सम्मान समारोह 2025 मे बलिया जिले की बहु अमिता सिंह को बेस्ट शिक्षक के सम्मान से सम्मानित किया गया वो बेलहरी ब्लाक मे कार्यरत युवा शिक्षक नेता पंकज कुमार सिंह की पत्नी है इस अवसर पर लोगो की बधाई देने के लिए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र_सिंह , जिलामंत्री डॉ राजेश पाण्डेय, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री शशिकांत ओझा, सन्तोष सिंह चिलकहर ब्लाक अध्यक्ष अरुण पाण्डेय मंत्री सत्यजीत सिंह बलवंत सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद गुप्ता, शशिकांत रश्मि, दिनेश पाण्डेय, संजय तिवारी, गोल्डमेडलिस्ट चन्दन, किरन, राजकुमारी ,रत्ना दूबे, दुष्यंत सिंह योगेन्द्र बहादुर सिंह, प्रवीण पाण्डेय, सुरज, रतन, मेराज आलोक यादव, मुकेश, जय शंकर रमेश तिवारी, श्री प्रकाश यादव व शिक्षामित्र संगठन के तरफ से भी समस्त ने बधाई दी
राम आशीष सिंह इंटर कालेज सिसवार कलां स्कूल में सावन महोत्सव का हुआ आयोजन, बच्चों का कार्यक्रम देख हर्षाए लोग
संजीव सिंह बलिया! नगरा: श्री राम आशीष सिंह इंटर कालेज सिसवार कलां स्कूल में शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। बच्चों द्वारा शिव पार्वती पूजन, मेहंदी रंगोली प्रतियोगिता व सावन से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल सावन मय कर दिया। बतौश्र मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशुतोष सिंह सोनू ने कहा कि श्रावण मास हिन्दू धर्म का पावन माह माना जाता है। यह मास भगवान शिव का प्रिय मास होता है और खेती की दृष्टि से भी अहम होता है। सावन का महीना जीवन में खुशियों का सौगात लाता है। कृषकों के लिए तो यह माह वरदान स्वरूप है। स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय ने कहा सावन का महीना हरियाली और खुशियों का प्रतीक है। पेड़-पौधे जल से सरावोर होकर नया जीवन पाते हैं। तपती धरती वर्षा जल का स्पर्श पाकर शीतल हो जाती हैं। इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। बच्चों ने नृत्य,गीत सहित मनोरंजक कार्यक्रम से वातावरण को सावनमय बना दिया। प्रबंधक आशुतोष सिंह 'सोनू' ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। इस मौके पर प्रबंधक आशुतोष सिंह 'सोनू', प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय समेत विद्यालय के सभी शिक्षक गण आदि थे।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने मृत शिक्षामित्र प्रतिभा पाठक के परिवार को दी आर्थिक सहायता
संजीव सिंह बलिया। नवानगर: प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के पदाधिकारियों ने  शनिवार को मृत शिक्षामित्र के परिवार को सहायता राशि प्रदान की।नवानगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय देवकलीमें शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत रही स्व0 प्रतिभा पाठक के आवास पहुंच कर उत्तर प्रदेश  प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों ने अहेतुक धनराशि सौंपते हुए उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।देवकली निवासी प्रतिभा का 19 जुलाई को निधन हो गया था। वह कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित थी। शिक्षा मित्र के आवास पर पहुंच कर संगठन के पदाधिकारियों ने उनके परिजनों को अहेतुक धनराशि 55500रूपए सौंपते हुए सांत्वना दी। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुशील कुमार एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष फैसल अजीज सच्चिदानंद भूपेंद्र यादव मोहन गुप्ता सुनील कुमार गुप्त अब्दुल्लाह अंसारी धनंजय राय रामईश्वर अशोक कुमार सत्यनारायण पांडे विजय शंकर हरि ओम नरेंद्र वर्मा प्रतिमा पांडे सुमन वर्मा वीरेंद्र प्रसाद अरविंद यादव रमेश यादव छोटेलाल यादव आदि लोग उपस्थित थे।
नगरा बिहरा मार्ग के बिहरा चट्टी पर जल जमाव से आवागमन में राहगीरों को परेशानी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। बिहरा हरपुर बाजार के कुछ व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक हंसू राम और सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर का ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने बिहरा हरपुर बाजार के दक्षिण दिशा में नाली निर्माण की मांग की है। व्यापारियों और ग्रामीणों ने अपने पत्र में बताया है कि नगरा से बिहरा हरपुर जाने वाली सड़क की सतह नीचे है। इस कारण बरसात का पानी सड़क पर जमा हो जाता है। जल जमाव से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को होती है। सड़क पर जमे पानी और कीचड़ में गिरने से उनके कपड़े खराब हो जाते हैं। इसके अलावा, पानी जमने से एफडीआर तकनीक से लाखों रुपए की बनी सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है। इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कराने वालों में राममोहन सिंह, शकील, मोती, जितेंद्र त्यागी आदि के नाम शामिल हैं। क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान जल्द करेंगे।