आपका शहर, आपकी बात के साथ आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रफीगंज (औरंगाबाद) मंगलवार को जिला स्तरीय आइडिया फेस्टिवल कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया।यह कार्यक्रम
उद्योग विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के ऑडिटोरियम हॉल में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त श्रीमती अनन्या सिंह एवं सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिंह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र; राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य; डीपीएम जीविका; एलडीएम औरंगाबाद; स्टार्टअप सेल प्रभारी; जिला उद्योग केंद्र के अधिकारीगण; विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं; जीविका दीदियाँ; युवा उद्यमी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।महाप्रबंधक द्वारा अपने स्वागत भाषण में बिहार आइडिया फेस्टिवल की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह फेस्टिवल राज्य भर में तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पहले जिला,दूसरा प्रमंडल और तीसरा राज्य स्तर पर आयोजित होना है। इसका उद्देश्य सशक्त और समावेशी शहरी बिहार के निर्माण की दिशा में एक प्रभावी प्रयास करना है।युवाओं और नवोदित उद्यमियों से नवाचारयुक्त व्यवसायिक विचारों का संग्रह करना जरूरी है। स्टार्टअप की पहचान सुनिश्चित करना, उन्हें आवश्यक वित्तीय सहयोग व मार्गदर्शन प्रदान करना और राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। उन्होंने यह भी बताया कि चयनित प्रतिभागियों को बिहार स्टार्टअप नीति के अंतर्गत 10 लाख तक की सीड फंडिंग, तीन लाख तक के एक्सीलेरेशन कार्यक्रम, इन्क्यूबेशन सपोर्ट, को-वर्किंग स्पेस तथा उद्योग विभाग द्वारा प्रायोजित पीजीडीएम (आईईवी) पाठ्यक्रम में निःशुल्क प्रवेश जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती अनन्या सिंह ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में उपस्थित विद्यार्थियों, जीविका दीदियों और युवा उद्यमियों को नवाचार एवं स्टार्टअप की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य सरकार इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है तथा हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने युवाओं से अपने लक्ष्यों के प्रति समर्पित रहने, बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहने का आह्वान किया। वहीं मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय परिसर में नव-निर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन किया गया।कार्यक्रम में डीपीएम जीविका एवं एलडीएम औरंगाबाद ने भी अपने विचार साझा किए और आधुनिक युग में स्टार्टअप एवं नवाचार की आवश्यकताओं को रेखांकित करते हुए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली वित्तीय सहायता की जानकारी दी।स्टार्टअप सेल प्रभारी ने बताया कि इस महाविद्यालय के माध्यम से अब तक 18 नवोदय उद्यमियों को सीड फंडिंग प्राप्त हो चुकी है। उन्हीं में से एक, महाविद्यालय के छात्र अनुराग कुमार सिंह ने अपने स्टार्टअप सफर की प्रेरक कहानी साझा कर श्रोताओं को उत्साहित किया।इस दौरान आयोजित "आइडिया हैकाथॉन" प्रतियोगिता में चयनित शीर्ष तीन प्रतिभागियों को मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत मणि ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं आयोजन से जुड़े सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन की औपचारिक घोषणा स्टार्टअप सेल प्रभारी के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोफेसर आनंद राज का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस मौके पर अतिथि अनुदेशक ओमप्रकाश यादव, नीतीश कुमार, प्रो. आरती कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।







Jul 29 2025, 20:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.6k