दुमका : भोगनाडीह में आदिवासियों पर हुए पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ भाजपा में आक्रोश, सीएम का पुतला फूंका
दुमका : हूल दिवस पर साहेबगंज के भोगनाडीह में आदिवासियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई के खिलाफ भाजपा ने मंगलवार को टीन बाजार चौक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला फूंका। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गौरवकांत ने किया। भाजपा ने पुलिस द्वारा संथाल हूल के महानायक सिदो कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू एवं उनके समर्थकों पर किए गए लाठीचार्ज का विरोध किया और कहा कि हेमंत सरकार आदिवासियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले बरसाकर उनकी आवाज को कुचलने का प्रयास किया जो पूरी तरह से अलोकतांत्रिक, अमानवीय और निंदनीय है। पार्टी जिलाध्यक्ष गौरवकांत ने कहा कि हूल दिवस केवल एक तिथि नहीं, बल्कि आदिवासी समाज के संघर्ष, स्वाभिमान और बलिदान का प्रतीक है। ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर आदिवासी समुदाय के लोगों के ऊपर लाठी और आंसू गैस छोड़कर हेमंत सरकार ने यह सिद्ध कर दिया कि वह आदिवासी हितैषी होने का केवल दिखावा करती है, जबकि व्यवहार में उनकी आवाज दबाने में जुटी हुई है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ० अंजुला मुर्मू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आदिवासी समाज की अस्मिता, अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए सदैव संघर्षरत रही है और आगे भी रहेगी। सरकार की ऐसी जनविरोधी और दमनकारी नीतियों को भाजपा हर स्तर पर उजागर करती रहेगी और लोकतांत्रिक तरीके से उसका पुरजोर विरोध जारी रहेगा। अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश मुर्मू ने कहा कि हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के ऊपर इस तरह की बर्बरता करके हेमंत सरकार ने साबित कर दिया कि उसे आदिवासियों के इतिहास और उनकी भावनाओं से कोई लेना-देना नहीं है। जिला मंत्री गुंजन मरांडी ने कहा कि हूल दिवस जैसे गौरवपूर्ण दिन पर शांतिपूर्ण सभा को रोका जाना और फिर आदिवासी भाइयों पर लाठीचार्ज किया जाना बेहद शर्मनाक है। मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत मिश्रा, निवास मंडल, जिला महामंत्री पवन केसरी, धर्मेंद्र सिंह बिट्टू, विवेकानंद राय, बबलू मंडल, सोनी हेंब्रम, नवल किस्कू, रूपेश मंडल, सुजीत यदुवंशी, दीप्तांशु कोचगवे, मनोज साह, मृणाल मिश्रा, ओम केसरी, दिनेश सिंह, अरविंद दुबे, अजय गुप्ता, रामवतार भालोठिया, गणपति पाल, अमन राज गायत्री जायसवाल, संतोष सोरेन, प्रवीण सिंह, अजय राउत, राजेश वर्मा, वीरेंद्र मरांडी, मंजू दास, मनोहर हेंब्रम, रामलाल हांसदा, प्रभात चंद्र लायक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। (दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
7 hours ago