यूपी में किसानों को सोलर पंप पर मिल रहा विशेष अनुदान, कुसुम योजना में नया विस्तार
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में किसानों को सोलर ऊर्जा से सिंचाई के लिए प्रोत्साहित करने हेतु राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत बड़ा कदम उठाया है। यूपीनेडा (उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण) द्वारा संचालित इस योजना के घटक सी-1 के अंतर्गत प्राइवेट मीटर्ड ऑनग्रिड पंपों के सोलराइजेशन के लिए किसानों को विशेष अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।
अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया और मुसहर समुदाय के किसानों को इस योजना में केंद्र सरकार के 30% अनुदान के अतिरिक्त राज्य सरकार की ओर से 70% अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। इसका लाभ यह होगा कि इस श्रेणी के किसानों को पंप सोलराइजेशन के लिए कोई अंशदान नहीं देना पड़ेगा।
वहीं, अन्य सभी श्रेणी के किसानों को 30% केंद्र और 60% राज्य अनुदान का लाभ मिलेगा। उन्हें केवल 10% लागत का अंशदान स्वयं करना होगा।
योजना के तहत 3 HP, 5 HP, 7.5 HP और 10 HP क्षमता के ऑनग्रिड नलकूपों के सोलराइजेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इच्छुक किसान http://upnedakusumc1.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर संचालित की जा रही है।
परियोजना अधिकारी कमलेश सिंह यादव के अनुसार, पूरी प्रक्रिया—सप्लाई, इंस्टॉलेशन, चालूकरण, मेंटीनेंस (5 वर्षों तक) और नेट मीटरिंग—मानकों के अनुरूप चार माह के भीतर पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि 3 HP पंप की कुल लागत ₹2.39 लाख है, जिसमें किसान का अंशदान ₹23,900 है। इसी तरह 5 HP पंप पर ₹39,325, 7.5 HP पर ₹54,800 और 10 HP पंप पर अधिकतम ₹2.26 लाख अंशदान देना होगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है। पात्रता परीक्षण के बाद ही किसानों द्वारा ऑनलाइन अंशदान जमा कराया जाएगा। यह योजना किसानों के लिए स्वच्छ ऊर्जा का सशक्त माध्यम बनकर सामने आ रही है, जिससे बिजली बिल में भी भारी बचत संभव है।
योजना की जानकारी के लिए किसान विकास भवन, लखनऊ स्थित यूपीनेडा कार्यालय के कमरा नंबर 8 और 14 में संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9415609056 पर कॉल कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Jul 26 2025, 15:27