157 आयातकों ने भागीदारी की दी सहमति
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। कारपेट एक्सपो मार्ट में 11 से 14 अक्तूबर के बीच प्रस्तावित इंडिया कारपेट एक्सपो के चौथे सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन सितंबर में होने वाला था। किन्हीं कारणों से अब यह अक्तूबर में आयोजित होगा।
आयोजक कालीनी निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) अधिक से अधिक आयातकों को लाने के लिए प्रयास में जुटा है। अब तक 47 देशों के 157 आयातकों ने भागीदारी के लिए अपनी संस्तुति सीईपीसी को दे दी है।
सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने कहा कि आयातकों और आयातक प्रतिनिधियों का आंकड़ा 400 से उपर जाएगा। लोगों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। नए देश के लोगों से बात की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से विदेश में प्रचार कराया जा रहा है। अक्तूबर में इंडिया कारपेट एक्सपो के आयोजन के सिलसिले में 26 जुलाई को कारपेट एक्सपो मार्ट में सीईपीसी फेयर कमेटी की बैठक आहूत की गई है।
चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि इस बैठक में मार्ट में चल रही तैयारियों पर विचार करने के साथ-साथ फेयर कमेटी स्टाल बुकिंग के लिए तारीखें भी घोषित करेंगी। बताया कि बैठक में सीईपीसी की प्रशासनिक समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे।
Jul 26 2025, 15:20