नवाब सिंह यादव की सम्पत्ति पर कार्रवाई जारी , प्रशासन ने अब तक दो दिन के भीतर 2 करोड़ 38 लाख की सम्पत्ति कुर्क करते हुए की जब्त
![]()
पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार
कन्नौज का बहुचर्चित नवाब सिंह यादव कांड इन दिनों फिर से सुर्खियों में आ गया है। जिला प्रशासन ने इस बार नवाब सिंह यादव के साथ-साथ उनके परिवार पर भी शिकंजा कस दिया है, जिससे नवाब सिंह के परिवार में हड़कम्प मचा हुआ है, तो वहीं एक के बाद एक परिवारिक सम्पत्ति को कुर्क कर कार्यवाही की जा रही है। लगातार दूसरे दिन जिला प्रशासन ने नवाब सिंह यादव की सम्पत्ति को लेकर कार्यवाही करते हुए नवाब सिंह की पत्नी सुशीला देवी और उनकी माॅं मूला देवी के नाम से दर्ज सम्पत्ति को कुर्क करते हुए तहसीलदार के हैंडओवर किया गया है। अब तक दो दिनों में करीब 2 करोड़ 38 लाख की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है।
आपको बताते चलें कि 11 अगस्त 2024 को नवाब सिंह पर एक किशोरी ने दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वही साक्ष्यों को प्रभावित करने को लेकर उनके भाई नीलू यादव को भी जेल भेज दिया था और किशोरी की बुआ को भी पुलिस ने सह आरोपी बनाकर उनको भी जेल भेज दिया था । पुलिस ने इन तीनों पर गैंगस्टर एक्ट की भी कार्रवाई की थी। जिसमें किशोरी की बुआ की जमानत होने के बाद वह जेल से रिहा हो गई । लेकिन इसके बाद नवाब सिंह यादव और उनके भाई नीलू यादव पर प्रशासन का शिकंजा और कसता चला गया। कन्नौज जेल से नवाब सिंह यादव को बांदा की जेल में और नीलू यादव को कौशांबी की जेल में पहुंचा दिया गया, जहां आज भी दोनों भाई अभी भी बंद है। इस बीच नवाब सिंह यादव पर गिरोहबंद की कार्यवाही भी कर दी गयी। जिसके बाद कन्नौज डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने उनकी बेस कीमती जमीन को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए। डीएम के आदेश पर यह कार्यवाही सोमवार से शुरू हुई कार्यवाही लगातार जारी है और आज दूसरे दिन मंगलवार को भी नवाब सिंह की पत्नी सुशीला देवी और उनकी माता मूला देवी के नाम की सम्पत्ति कुर्क की गई। इस तरह से अब तक कुल 2 करोड़ 38 लाख की संपत्ति अभी तक जिला प्रशासन ने कुर्क की है।
एसडीएम नवनीता राय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेश गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 ए के अन्तर्गत नवाब सिंह की सम्पत्तियों को कुर्क करने के आदेश किए गए है तथा उनके परिवार की सम्पत्तियों को। जिसके अन्तर्गत आज हम लोग गदनपुर बड्डू तथा कन्दरौली बांगर यह दो गांव की सम्पत्तियों को कुर्क कर रहे है। जिसमें से गदनपुरबड्डू की दो जमीनें है, वह लगभग साढ़े ग्यारह बीघे की हैं और उनकी लागत करीब 72 लाख रूपये की है और कंदरौली बांगर की जो जमीनें है यह 74 लाख की मालियत रखती है। यहां गदनपुर बड्डू की जमीन इनकी माता मूलादेवी के नाम पर है तथा कंदरौली बांगर की जमीन इनकी पत्नी सुशीला देवी के नाम पर है। जिसे कुर्क करके तहसीलदार सदर को हैंडओवर किया जा रहा है। टोटल अभी तक कल से आज तक में जो कुर्क किया गया है दो करोड़ अड़तीस लाख मालियत की जमीनें कुर्क की गई है।
Jul 25 2025, 18:52