105 स्कूलों में नहीं लग रही ऑनलाइन हाजिरी, अल्टीमेटम
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए सख्ती शुरू हो गई है। राजकीय और एडेड स्कूल में फिलहाल इसकी शुरुआत हो गई है, लेकिन वित्तविहीन विद्यालय में शिक्षक अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। डीआईओएस अंशुमान ने ऐसे 105 विद्यालयों को चेतावनी पत्र जारी कर 31 जुलाई तक व्यव्यस्था प्रभावी करने के निर्देश दिए हैं।
जिले में 38 राजकीय, 25 वित्तपोषित और 120 वित्तविहीन माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज हैं। इसमें करीब एक लाख 30 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं।परिषदीय विद्यालयों की तर्ज पर एक जुलाई से माध्यमिक स्कूलों में भी शिक्षकों और विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाने की पहल शुरू की गई है।
तकनीकी कारण का बहाना बताकर वित्तविहिन स्कूलों में 25 फीसदी विद्यार्थियों की ऑनलाइन हाजिरी लगाई जा रही है।शिक्षा विभाग के आंकड़ों की मानें तो राजकीय और वित्तपोषित विद्यालयों में 60 फीसदी बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी लग रही है।करीब 10 विद्यालय में यह व्यवस्था शुरू हो सकी है।
वित्तविहीन विद्यालय के प्रधानाध्याचार्यों को व्यवस्था को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। तकनीकी दिक्कतों के कारण शत - प्रतिशत व्यवस्था प्रभावी नहीं हो पा रही है। 105 विद्यालयों को चेतावनी दी गई है। 31 जुलाई तक आनलाइन हाजिरी लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
अंशुमान डीआईओएस भदोही
Jul 25 2025, 18:28