*पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर कराएगी नए जिला कारागार का निर्माण*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही के मूंसीलाटपुर में प्रस्तावित अत्याधुनिक जिला कारागार निर्माण की योजना अब मूर्त रूप लेती दिख रही है। एक हजार बंदियों के लिए बनने वाले कारागार को पीडब्ल्यूडी मिर्जापुर बनाएगी। 60 एकड़ में 59 एकड़ जमीन विभाग को मिल चुकी है। एक एकड़ जमीन किसानों से रजिस्ट्री करानी शेष है। कारागार के ले-आउट को शासन तक भेज दिया गया है। उम्मीद है कि तीन महीने में निर्माण शुरू हो जाएगा।
अंग्रेजों के शासन काल में बना था वर्तमान कारागार
काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास अंग्रेजी हुकूमत के समय बने उप कारागार को कुछ साल पहले जिला कारागार का दर्जा दिया गया, लेकिन सुविधाएं नहीं बढ़ीं। 114 बंदियों की क्षमता वाले इस कारागार में 400 से अधिक बंदी रहते हैं। जिला कारागार निर्माण की कवायद बीते एक दशक से चल रही है। पांच साल पहले उस समय तेजी आई जब बंदियों की अधिक संख्या को देखते हुए तत्कालीन जिलाधिकारी और डिप्टी जेलर ने प्रयास किया। पर्याप्त जमीन की उपलब्धता को देखते मूंसीलाटपुर में कारागार निर्माण का निर्णय लिया गया।
साल 2019 में तहसील प्रशासन ने 45 एकड़ उपलब्ध कराई जमीन
नवंबर 2019 में तहसील प्रशासन ने ग्राम समाज की 45 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी थी। जमीन पर्याप्त न होने के कारण जिलाधिकारी के निर्देश पर बाद में किसानों से जमीन ली जाने लगी। साल 2020 और 2021 में कोरोना के कारण काम रुक गया। साल 2022 में परियोजना ने फिर से रफ्तार पकड़ी। अब तक 60 एकड़ में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहित कर ली गई है।
मूंसीलाटपुर में एक हजार बंदियों के लिए जिला कारागार का निर्माण होगा। 60 एकड़ में 59 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है। इसका ले आउट शासन को भेजा दिया है। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग मिर्जापुर को नामित किया गया है। अक्तूबर-नवंबर से काम शुरू होने की उम्मीद है। - सूबेदार यादव, जेलर
Jul 24 2025, 14:16