सावन के तेरस पर नीलकंठ के जयकारे की गूंज
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही । जनपद के शिवालयों में सावन मास के तेरस के दिन बुधवार को आस्था का सैलाब उमड़ा। शहर से ग्रामीणों क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव की विधि विधान से जलाभिषेक किया। इस दौरान बेलपत्र,फूल - माला,फूल दूध , धतूरा,बेर भांग आदि चढ़ाकर ईश्वर से इच्छित मनोकामना पूरी करने की मन्नतें की गई।
कालीन नगरी के सेमराध नाथ धाम, हरिहरनाथ मंदिर, तिलेश्वरनाथ मंदिर, गोपीगंज के बाबा बड़े शिव धाम मंदिर समेत अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने पूरे दिन मत्था टेका। इस दौरान हर हर महादेव ऊं नमः, शिवाय,हर हर बम बम के जयघोष से जनपद का मौहाल भक्तिमय हो उठा। श्रद्धालुओं में बड़ी संख्या महिलाओं की रही। विधिवत आरती हुई और जयकारों के साथ ही भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया गया। सुबह से लेकर देर शाम तक महिलाओं ने नीलकंठ की आराधना की।


Jul 23 2025, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k