घरों से गंदा पानी नहीं निकल रहा है, पूरी तरह नालियां गंदगी से जाम, लोग परेशान
![]()
गोंडा । नगर पालिका परिषद गोण्डा वार्ड नंबर- 25 राजेंद्र नगर नौशहरा का बुरा हाल है।वार्ड की नालियों में लंबे समय से गंदगी और कूड़ा भरा हुआ है, अब हालात ये है कि घरों से गंदा पानी नहीं निकल रहा है, पूरी तरह नालियां गंदगी से जाम है।कहने को तो गोंडा शहर के राजेंद्र नगर नौशहरा वार्ड में पर्याप्त सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात है, लेकिन हकीक़त में इतने बड़े वार्ड में साफ़ सफ़ाई करते हुए सिर्फ़ 7-8 सफ़ाई कर्मचारी दिखते है, बाक़ी बचे हुए कर्मचारी क्या करते है कुछ पता नहीं।
कर्मचारियों से सफ़ाई की शिकायत की जाती है तो वो दूसरे कर्मचारियों का नाम लेते है और जवाब देने से बचते हुए दिखाई देते है।पर्याप्त कर्मचारी होने के बावजूद भी सफ़ाई करने सिर्फ़ 7- 8 लोग ही क्यों दिखते है ये एक बहुत बड़ा सवाल है।एक तरफ़ जहां सरकार स्वच्छता पर ज़ोर दे रही है, वहीं दूसरी और गोंडा शहर के राजेंद्र नगर नौशहरा वार्ड में लंबे समय से गंदगी भरी पड़ी हुई है और साफ़ सफ़ाई नहीं हो रही।
कांग्रेस शहर अध्यक्ष शाहिद कुरेशी ने प्रशासन से इस समस्या पर ध्यान देंने की मांग की है।
Jul 16 2025, 11:53