जमीन का पता ही नहीं, पुलिस आवास के लिए जारी हुआ बजट
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जिले की ज्ञानपुर और गोपीगंज कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों के लिए 12 मंजिला आवासीय भवन बनना है। 22.70 करोड़ की लागत से 48 फ्लैट का भवन बनाया जाएगा। भवन के लिए न सिर्फ शासन ने हरी झंडी दे दी है, बल्कि 11.35 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया हैं। इसके लिए सीएंडडीएस (कंट्रक्शन एंड डिजाइनिग सर्विसेज) को निर्माण एजेंसी नामित किया है। पूर्व में सागररायपुर में जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन दूरी के कारण अब दूसरी जगह जमीन की तलाश की जा रही है।
जिले में महिला थाना समेत कुल 10 कोतवाली और थाने हैं। जहां जरुरत के हिसाब से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ कोतवाली और थाना प्रभारियों को आवास सुविधा उपलब्ध है, लेकिन उपनिरीक्षकों सहित पुलिस के अन्य जवानों के लिए आवास की समस्या हमेशा से सिरदर्द रही है। जनपद के कुछ कोतवाली व थानों में बैरक भले ही बनाया गया है, लेकिन परिवार के साथ रहने वाले जवानों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है।
परिवार के साथ रहने वाले अधिकतर जवान किराए का मकान लेकर रहते हैं। कभी जर्जर एवं बदहाल हालत में रहने वाले थाने अब हाईटेक हो चुके हैं। शासन अब पुलिसकर्मियों के रहने के लिए भी सुविधा मुहैया करा रही है। ज्ञानपुर और गोपीगंज कोतवाली में तैनात पुलिस के जवानों के लिए आवासीय भवन बनाया जाएगा। हर तल पर आवश्यक सुविधाओं से लैस चार-चार फ्लैट होंगे। 12 मंजिला भवन में 48 फ्लैटों के प्रत्येक फ्लैट में दो कमरें, किचन, टायलेट और वाशरूम होगा।
परियोजना को सम्पन्न करने के लिए शासन ने निर्माण एजेंसी को 18 माह की समयावधि दी है। निर्माण एजेंसी की मांग पर सागररायपुर में 190 वर्ग फीट में जमीन उपलब्ध करा दी है, हालांकि दूरी अधिक होने से महकमा इसे अन्यत्र करने में जुटा है।
शासन से 48 फ्लैट वाले 12 मंजिला भवन के लिए 11.35 करोड़ आवंटित हो चुके हैं। गोपीगंज के आसपास जमीन की तलाश की जा रही है। यह भवन गोपीगंज और ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात जवानों के लिए बनेगा। - अभिमन्यु मांगलिक, एसपी


Jul 15 2025, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k