औरंगाबाद में खूनी रिश्तों का मायाजाल: प्यार, धोखे और लालच में पतियों की निर्मम हत्याएं, पुलिस के चौंकाने वाले खुलासे से बढ़ी दहशत
औरंगाबाद में प्यार के नाम पर रिश्तों की निर्मम हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पति-पत्नी का पवित्र रिश्ता भी अब शक, धोखा और लालच में बदलकर मौत का कारण बन रहा है। नीले ड्रम में मिली लाश की सनसनी से लेकर हनीमून पर पति की हत्या, पति की हत्या कर प्रेमी संग भागने आदि घटनाए यह बता रही है कि प्यार में वफादारी और सम्मान का स्थान अब स्वार्थ और अपराध ने ले लिया है। ऐसा ही हाल बिहार के औरंगाबाद का है। औरंगाबाद में में इन दिनों पतियों पर मौत का खतरा मंडरा रहा है। कब किसकी शामत आ जाएगी कहा नहीं जा सकता है, यह हम नहीं कह रहे है बल्कि औरंगाबाद में घटी हाल फिलहाल की घटनाएं इस बात की वानगी है। इन्ही वानगियों की वजह से पतियों को यह डर सत्ता रहा है कि कब किसी पत्नी का टांका किसी और से भीड़ जाए और पति की हत्या करा दे।
दरअसल नबीनगर थाना क्षेत्र में 24 जून को हुई प्रियाशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की गोली मारकर हत्या का उद्भेदन करते हुए औरंगाबाद पुलिस ने जो खुलासा किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है। इस जघन्य वारदात की ‘मास्टरमाइंड’ कोई और नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी गुंजा सिंह निकली। अपने पुराने प्रेम-प्रसंग के चलते गुंजा ने शादी के महज 45 दिन बाद ही अपने फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतरवा दिया।
औरंगाबाद एसपी अम्बरीष राहुल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने इस जटिल मामले की परतें उधेड़ने में सफलता हासिल की है। व्यापक सीडीआर विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज की गहन पड़ताल और सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने गुंजा सिंह (मृतक की पत्नी), जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को धर दबोचा है।
गिरफ्तार पत्नी गुंजा सिंह ने पुलिस के समक्ष अपने बयान में जो बताया है, वह रिश्तों के पतझड़ की कहानी है। उसने कबूल किया कि प्रियाशु से शादी के 15 वर्ष पहले से ही वह अपने फूफा जीवन सिंह के साथ प्रेम संबंध में थी। यह शादी उसे कतई रास नहीं आ रही थी और अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने फूफा जीवन सिंह के साथ मिलकर एक खूनी साजिश रची। जब प्रियाशु बनारस से लौट रहे थे, तो गुंजा ने ही अपने फूफा जीवन सिंह को इसकी खबर दी, जिसके बाद फूफा जीवन सिंह ने भाड़े के शूटरों से संपर्क साधा और प्रियाशु की निर्मम हत्या करवा दी। हत्यारों को सिम कार्ड उपलब्ध कराने में जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये घटनाएं एक चेतावनी हैं कि अवैध प्रेम संबंध और विश्वासघात का अंत अक्सर हिंसा और बर्बादी पर होता है। प्यार में पवित्रता और निष्ठा खोने से सबसे बड़ा नुकसान परिवार और समाज का होता है।जरूरत है कि रिश्तों में संवाद बढ़े, संदेह और लालच को खत्म कर ईमानदारी से रिश्तों को निभाने की आदत डालें, ताकि प्यार का नाम लेकर रिश्तों की हत्या न हो।
आइए हाल फिलहाल की घटनाओं से होते है रूबरू
पहली घटना :– 22 मार्च 2025 को नागालैंड के राजयपाल रहे निखिल कुमार के गांव में पत्नी ने बॉयफ्रैंड्स संग मिल की पति की हत्या
दूसरी घटना :- 27 जून 2025 को मदनपुर थाने की घटना जहां 4 बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी।
तीसरी घटना :- 28 जून 2025
सोनम वाले कांड की पुनरावृति, औरंगाबाद की पूजा ने प्रेमी संग मिल कमलेश का नाटकीय तरीके से कराया मर्डर
औरंगाबाद के दाउदनगर के लाला अमौना गांव की रहने वाली 4 बच्चों की मां पूजा दवा लाने के नाम पर अपने पति बिक्कू को धोखे से गयाजी ले गई। इसके बाद उसने अपने प्रेमी रफीगंज के करमा मसूद गांव निवासी कमलेश यादव के साथ मिलकर इस जघन्य घटना को तब अंजाम दिया, जब वह पति के साथ लौट रही थी। रास्ते में उसने उसी स्कोर्पियो से रौंदकर ड्राइवर बने प्रेमी से हत्या करवा दी।






Jul 12 2025, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.4k