सावन में पड़ेगा चार सोमवार,शिव मंदिरों में तैयारी शुरु
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। भगवान शिव का पवित्र माह सावन 11 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। इस बार सावन में चार सोमवार पड़ रहा है। सावन के सोमवार का व्रत रखने वाली महिलाएं सात जुलाई से व्रत की शुरुआत करेंगी। पांच सोमवार का व्रत रखने का संकल्प पूरा करने के लिए सावन पर्व की शुरुआत से ही महिलाएं व्रत रखना आरंभ करेंगी। सावन माह के प्रारंभ में गिने चुने दिन शेष हैं। जिले के प्रमुख शिव मंदिरों में तैयारी शुरू है। जिले केबाबा हरिहरनाथ मंदिर,सेमराध नाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव पर तैयारी शुरू है।
पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा,जो नौ अगस्त को समापन होगा।व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती है। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभबाबा हरिहरनाथ मंदिर,सेमराध नाथ धाम, बाबा बड़े शिव धाम, तिलेश्वर महादेव पर तैयारी शुरू है। पंडित आशीष मिश्रा ने बताया कि देवाधिदेव महादेव का पवित्र माह सावन माह 11 जुलाई से शुरू होगा,जो नौ अगस्त को समापन होगा। व्रती महिलाएं पांच सोमवार का व्रत रखती है। इसलिए वे सात जुलाई से ही व्रत का शुभारंभ करेंगी। बताया कि महिलाएं सुबह स्नान करके शिव जी को जलाभिषेक करें। वही सावन में बेल पत्र जरुर चढ़ाएं। बताया कि मान्यता के अनुसार भगवान भोलेनाथ की पूजा करने से कुवारी कन्याओं को मन पसंद वर मिलता है।
इन तिथि को पड़ रहा सावन का सोमवार
14 जुलाई - प्रथम सोमवार
21 जुलाई - द्वितीय सोमवार
28 जुलाई - तृतीय सोमवार
04 अगस्त - चतुर्थ सोमवार
Jul 06 2025, 14:06