सांसद का रौब गालिब करने वाले को पुलिस ने सलाखों में किया कैद
फर्रुखाबाद।सांसद प्रतिनिधि का रौब गालिब करने वाले को कायमगंज पुलिस ने 21 देशी शराब के पौउच के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिह के निर्देश पर अपराध एव अपराधियो और शराव के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कायमगंज मन्डी चौकी इंचार्ज अवधेश यादव कास्टेबल संकित गंगवार, कास्टेबल सिद्धू सिह ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम लालपुर रोड पर एक युवक को गिरफ्तार किया पूँछ ताछ के दौरान व्यक्ति ने अपना नाम विजय राजपूत उम्र 42 वर्षीय पुत्र लालाराम निवासी प्रेम नगर कोतवाली कायमगंज की जामा तलाशी के दौरान हाथ में लिए झोले से देशी शराव जो ( बब्बर शेर ब्रान्ड के 21 पाउच निकले पुलिस ने उससे बरामद शराव के वारे मे लाइसन्स माँगा तो उसने कहा मेरे पास कोई लाईसेन्स नही है, शराव के ठेको से खरीदकर लाता हूँ और सुवह होने पर इन्हे अधिक मुनाफा लेकर वेच देता हूँ, पुलिस ने विजय राजपूत के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण करवाकर न्यायालय में पेश किया ।






Jul 01 2025, 14:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.1k