शहर के रमेश चौक पर टाइम को लेकर दो बस संचालकों की भिड़ंत,दोनो पक्ष से आधे दर्जन घायल,नगर थाने में दोनो तरफ से दर्ज हुई प्राथमिकी
औरंगाबाद शहर के रमेश चौक पर शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे बस की टाइमिंग को लेकर दो बस संचालकों की भिड़ंत हो गई। इस दौरान चले लाठी डंडे के हमले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए।जिनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
![]()
मारपीट मामले को लेकर दोनों तरफ से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलते ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इधर इस मामले में शिवरथ के मालिक एवं वार्ड 8 के वार्ड परिषद सदस्य सुशील कुमार ने बताया कि उनकी बस देव से पटना गांधी मैदान के लिए चलती है। बस समय पर रमेश चौक पहुंची तभी राजधानी बस के लोग 20 से 25 की संख्या में पहुंचे और गाड़ी नहीं खड़ी करने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी की परमिट है जबकि राजधानी बस जो रमेश चौक से पटना चलती है उसकी कोई परमिट नहीं है जिसकी जांच की जा सकती है।
उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध में राजधानी बस के कर्मी अनिल बैठा ने भी नगर थाने में आवेदन दिया है। अपने द्वारा लिखे आवेदन में उन्होंने बताया कि वे राजधानी बस में बुकिंग करते हैं। आज सुबह 6:10 पर रमेश चौक औरंगाबाद पर बस की बुकिंग कर रहे थे। तभी मनीष कुमार व सुशील कुमार पिता स्वर्गीय शिवकुमार सिंह निवासी वार्ड संख्या 8 श्री कृष्णा नगर औरंगाबाद, रॉकी कुमार पिता बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम बरडी थाना मदनपुर औरंगाबाद, गोपाल कुमार पिता सिंहेश्वर सिंह तथा श्रीकांत सिंह पिता ना मालूम दोनों निवासी ग्राम देवकली ओबरा औरंगाबाद वहां आए और जबरन राजधानी बस के यात्रियों को अपने बस शिवरथ में बैठाने लगे। जिस पर मैंने उनका विरोध किया और कहा कि आपके बस का टाइम तो सुबह 6:05 तक ही है तो आप इस बस के यात्रियों को जबरन कैसे दूसरे बस में बैठा रहे हैं।
जिस पर उपरोक्त लोग मुझे मां बहन एवं जाति सूचक शब्द की गाली दी। अनिल ने बताया कि उनलोगों के द्वारा कहा गया कि यदि रोक-टोक करोगे तो अबकी बार जिंदा नहीं बचोगे। यह घटना रमेश चौक औरंगाबाद में घटी है जिसे कई लोगों ने देखा है और उन्हीं के बचाने से मेरी जान बची है।
मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दो बस संचालकों एवं उनके कर्मियों के बीच मारपीट की घटना घटी है। त्वरित संज्ञान लेकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है और मामले के एक एक पहलू पर पुलिस जांच करेगी दोषी बख्शे नहीं जायेंगे। कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है।







Jun 28 2025, 19:17
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.2k