गोपीगंज में डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश:पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, एक घायल; सफारी और 9 गैलन डीजल बरामद
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। गोपीगंज थाना पुलिस ने डीजल चोरी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सेमरा घाट रोड जगदीशपुर के पास चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनमें कौशांबी के सिकंदरपुर बजहा निवासी सुधीर दूबे और प्रेमचंद्र साहू तथा वाराणसी कैंट के छोटा लालपुर निवासी नवी उर्फ नूर शामिल हैं। मुठभेड़ में प्रेमचंद्र साहू के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि चेकिंग के दौरान पांच बदमाशों से उनका सामना हुआ। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाश पकड़े गए, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके से एक सफारी वाहन, 9 गैलन चोरी का डीजल, 315 बोर का एक तमंचा और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न अपराधिक घटनाओं के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में घटनास्थल का निरीक्षण कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Jun 20 2025, 15:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k