धारा 370 समाप्ति से कश्मीर में शांति लौट आई , जातिगत जनगणना से सभी जातियों को न्याय मिलेगा सलमान खुर्शीद
फर्रुखाबाद।सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध सात दलों को विदेशी सरकारों के समक्ष भारत का पक्ष रखने के लिए भेजा जिसमे एक दर्जन राजनीतिक दलों के सांसद 33 देशों में गए। उन्होंने कहा कि इस दल में मैं भी साथ में जापान, सिंगापुर, मलेशिया सहित पांच देशों की यात्रा में भारत का पक्ष रखने के लिए गया था l यह बात पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने फतेहगढ़ स्थित लाल कोठी में प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि आतंकवाद के विरुद्ध सभी देशों ने भारत का समर्थन किया और आपरेशन सिंदूर को पाकिस्तान के विरुद्ध सही बताया। उन्होंने कहा इससे पूर्व अटल बिहारी बाजपेई के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत का पक्ष रखने के लिए पाकिस्तान के विरुद्ध मैं गया था जिसमें पाकिस्तान का प्रस्ताव खारिज हुआ था।
विदेश में सभी दलों की विदेश नीति एक ही रहती है।धारा 370 का क्या आपने समर्थन किया था पूछे प्रश्न के जवाब में कहा कि धारा 370 समाप्ति के बाद कश्मीर में शांति स्थापित हुई है,सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं धारा 370 समाप्ति का समर्थन किया।तो मैने भी इसका समर्थन किया।पश्चिम एशिया संघर्ष पर पूछे प्रश्न पर कहा कि ईरान इजराइल युद्ध दोनो के पक्ष में नहीं है।ईरान भारत का मित्र देश है दोनो देशों को बातचीत करके यह तनाव समाप्त करना चाहिए।भारत शांति का पक्षधर है।
यह पूछने पर पाकिस्तान के विरुद्ध सीज फायर कैसे हुआ के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसका जवाब सरकार से मांगा है।जी सात देशों की बैठक केबारे में कहा भारत जी सात में केवल आमंत्रित देश है,सदस्य नहीं, कनाडा में मोदीजी भारत का पक्ष रखने जा रहे है।जातिगत जनगणना पर पूछे प्रश्न पर उन्होंने कहा इस जनगणना से सभी जातियों को न्याय मिलेगा जिसकी मांग कांग्रेस ने की थी आरक्षण भी घटाया बढ़ाया जा सकता है।जबकि सुप्रीम कोर्ट 50% आरक्षण की सीमा तय कर चुका है। प्रेस वार्ता में पूर्व विधायिका लुईस खुर्शीद,जिला अध्यक्ष शकुंतला देवी,नगर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा,अनिल मिश्रा,फरीद चुगताई सहित कई दर्जन कांग्रेसी मौजूद रहे।








Jun 19 2025, 14:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.9k