SP ने शराब पीकर हंगामा करने वाले पुलिसकर्मी को किया सस्पेंड
मुंगेली- छत्तीसगढ़ के शांत माने जाने वाले मुंगेली जिले से पुलिस विभाग की गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता का मामला सामने आया है। थाना लोरमी में पदस्थ आरक्षक रोशन पहाड़ी को ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चूर होकर खुलेआम झूमते देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया। वीडियो में आरक्षक वर्दी में होने के बावजूद, शराब भट्टी के आसपास नशे की हालत में बेसुध पड़ा हुआ दिखा, जिससे न सिर्फ पुलिस की छवि धूमिल हुई बल्कि जनता में आक्रोश की लहर फैल गई।
जैसे ही मामला पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के संज्ञान में आया, उन्होंने तत्काल प्रभाव से उक्त आरक्षक को सस्पेंड कर विभागीय जांच के आदेश दे दिए। एसपी पटेल ने स्पष्ट कहा कि स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब भट्टी के आसपास अक्सर पुलिसकर्मियों की मिलीभगत देखी जाती रही है, लेकिन इस बार हद तब हो गई जब वर्दीधारी ही खुद नशे में झूमता दिखाई दिया। लोरमी के एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में आरक्षक रोशन पहाड़ी एक स्थान पर लड़खड़ाते हुए गिरा नजर आया। वीडियो में स्थानीय लोग उसे संभालते हुए भी दिखते हैं, जो पुलिस के लिए शर्मनाक स्थिति रही।

















Jun 16 2025, 13:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.8k