आधुनिक शिक्षा में ए.आई. की भूमिका अवगत हुए शिक्षक, साई स्कूल में आयोजित हुआ एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
अंबिकापुर- श्री साई बाबा स्कूल में शनिवार को एक दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण आधुनिक शिक्षा में ए.आई. की भूमिका विषय पर आयोजित हुआ। अम्बिकापुर सैनिक स्कूल के पी.जी.टी. अंग्रेजी प्रकाश तिवारी और भिलाई के रामनगर शकुतंला विद्यालय विभागा अध्यक्ष स्मिता साहू ने सभी को कृत्रिम बुद्धि और उसके उपयोग के बारे में बताया। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप कक्षा में टूल्स के रूप में एआई का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि कक्षाओं में एआई का उपयोग विद्यार्थियों के लिए सहजतापूर्ण और सरल होना चाहिए। विषय को बोधगम्य बनाने के लिए उपयोग करें। उन्होंने एआई के चैटजीपीटी, एजीआई, गूगल चैट, प्रजेंटेशन एआई, कैनवा, कहूट, क्विजी, पोयम जोक्स, ग्रामरली आदि प्रोग्रामों को संचालित कर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण को रूचिपूर्ण बनाने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं के बीच प्रतियोगिता करवाई गई। प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को एप्प का उपयोग अपनी शिक्षा पद्धिति और कक्षा में उपयोगी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण में सरगुजा संभाग के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने सहभागिता निभाई।
इससे पहले अतिथियों का स्वागत प्राचार्य प्राची गोयल और चंदा किरण अम्बष्ट ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। अतिथियों और शिक्षकों का स्वागत विनीता कच्छप ने किया। प्राचार्य प्राची गोयल ने एआई और उसके बदलते स्वरूप बारे में बताया। उन्होंने कहा कि एआई जॉब नहीं छिनेगा, बल्कि आपका सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि अब शिक्षक कक्षा को सरल और रूचिकर बनाये रखेंगे।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार इंगोले और अलका इंगोले ने प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। शिक्षिका विनिता कच्छप ने अतिथियों को आभार प्रकट किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने ने भानु शंकर झा, रजनी तिवारी, प्रशांत दुबे, उद्देश मंडल, स्वाति सिंह, सारिका गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

















Jun 14 2025, 18:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k