*भदोही में 22 जून के बाद मानसून की एंट्री*
![]()
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही।कालीन नगरी के लोगों को इस साल मानसून का अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 17 से 22 जून के बीच किसी भी दिन जिले में आने की उम्मीदें हैं। उधर,अभी एक सप्ताह तक और गर्मी लोगों को परेशान करने का काम करेगी।भदोही मौसम वैज्ञानिक सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि देश के कुछ राज्यों में इस साल मानसून की आमद पहले हो गई थी। लेकिन इन दिनों उसके ठहरने के कारण रफ्तार थोड़ी सुस्त हो गई है। ऐसे में जनपद में भीषण गर्मी एवं उमस का असर देखा जा रहा है। बताया कि एक दो दिनों में मानसून के देश में सक्रिय होने पर तापमान में चार से लेकर छह डिग्री तक कमी देखी जाएगी। कालीन नगरी में बंगाल की खाड़ी में हवा का दबाव बनने के बाद 17 से 22 जून के मध्य किमी भी मानसून की एंट्री हो जाएगी। इन दिनों भदोही में भीषण गर्मी,लू एवं उसम का क्रम बना हुआ है।



Jun 12 2025, 18:11
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k