गाजियाबाद विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
![]()
लखनऊ। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने आज राजधानी लखनऊ स्थित प्रेस क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार साझा किए और अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए।
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैंने आपको बुलाया है ताकि मैं इस बात का खंडन कर सकूं कि एक झूठा नैरेटिव प्रदेश में फैलाया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विधायकों से उन्हें हटाने के लिए अभियान चलवाया जा रहा है, वह बिल्कुल गलत एवं प्रदेश की जनता के साथ अन्याय है।"
गुर्जर ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कुछ भ्रष्ट अधिकारी इस मुद्दे का गलत इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। उनका कहना था, "जब कोई विधायक जनता की समस्याओं को अधिकारियों के सामने उठाता है, तो वह अधिकारियों से दुर्व्यवहार का सामना करता है। मीडिया भी उसे मुख्यमंत्री के विरोधी के रूप में प्रस्तुत करती है। यह एक सुनियोजित षडयंत्र है, जो पूरे प्रदेश के विधायकों और जनता को प्रभावित कर रहा है।"
उन्होंने यह भी कहा, "मेरे साथ अधिकारियों द्वारा किए जा रहे लगातार दुर्व्यवहार के कारण मैं यह समझ पा रहा हूं कि मुख्यमंत्री को मुझे उनका विरोधी बताया जा रहा है। इस कारण मेरी जनहित की बात भी गलत साबित कर दी जाती है।"
उन्होंने स्पष्ट किया कि आज तक उन्हें न तो दिल्ली से और न ही उत्तर प्रदेश से योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कुछ कहने के लिए कोई संपर्क किया गया है। इसके बाद उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा, "मैं आपसे यही निवेदन करता हूं कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में आप मेरी आवाज को उठाएं और इस अन्याय की सच्चाई को सामने लाने में मदद करें।"
विधायक ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश के विधायक इस झूठे नैरेटिव से प्रभावित हैं, जिसके कारण जनता के साथ अत्याचार हो रहा है। जब जनप्रतिनिधि जनता की मदद करना चाहते हैं, तो उन्हें मुख्यमंत्री के विरोधी के रूप में पेश कर दिया जाता है, जिससे प्रदेश भर में सरकार के खिलाफ विरोध बढ़ता है।


गाजियाबाद। स्पा की आड़ में देह व्यापार का धंधा थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। जबकि पुलिस इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अब एक बार फिर गाजियाबाद के थाना कौशांबी में इस तरह का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने रविवार की देर स्पा सेंटरों पर छापा मारा जहां पर स्पा के नाम पर अनैतिक देव व्यापार किया जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में थेरेपी सेंटर के मैनेजर समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही 9 पीड़ित महिलाओं को भी मुक्त कराया। यह छापे माउण्टेन स्पा एण्ड थेरेपी सेन्टर प्रथम तल व गोल्डन थेरेपी सेन्टर द्वितीय तल श्रीराम प्लाजा वैशाली सै0 4 में एसीपी के नेतृत्व में मारे गए।।
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के लोनी में रविवार की सुबह चार मंजिला मकान में आग लग गई। सूचना पर लोनी और साहिबाबाद फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। फायर यूनिट ने मकान में फंसे दम्पत्ति और उनके बेटे को गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना में एक महिला और तीन बच्चों की मौत हो गई।

Jun 06 2025, 12:51
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k