किसानों की समस्याओं के निस्तारण हेतु भाकियू द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) के कार्यकतार्ओं द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम 8 सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी महोदया संभल वंदना मिश्रा को सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने कहा कि सरकार आम जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है, परंतु प्रशासनिक स्तर पर अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण आम जनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है । तमाम लाभकारी योजनाओं की आड़ में आम जनमानस से अवैध उगाही की जा रही है ।
जिससे आम जनमानस की स्थिति दयनीय है। संगठन इसका पुरजोर विरोध करता है ! साथ ही समय रहते समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी और कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा संगठन धरना - प्रदर्शन आंदोलन करता रहेगा ! वहीं जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधते हुए कहा कि तमाम योजनाओं जैसे आवास योजना रही हो, राशन कार्ड का मामला रहा हो, वृद्धा पेंशन से लेकर विधवा पेंशन, मनरेगा योजना तक पलीता लगाने का काम किया जा रहा है ! ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर विद्युत पोल एवं लाइनों को अति शीघ्र बदलवाया जाए जिससे कि किसान एवं उसकी फसल को दुर्घटना से राहत मिल सके।
वहीं सरकार की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि केसीसी की लिमिट 3 लाख से बढ़कर 5 लाख कर दी गई है लेकिन सभी बैंकों ने ऐसा नहीं किया है इसका लाभ किसानों को बराबर मिलना चाहिए ! किसानों को यूरिया डीएपी के साथ में जबरन तरीके से नैनो यूरिया दिया जा रहा है जिस पर रोक लगे ! आधे से ज्यादा घरेलू विद्युत मीटर गलत बिल निकाल कर जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं ! बिल संशोधन के नाम पर उपभोक्ता सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं ! परंतु उचित समाधान नहीं हो पा रहा है ! जिससे संगठन में आक्रोश व्याप्त है ! साथ ही कृषि हेतु बिजली आपूर्ति कम से कम 14 घंटे लगातार बिना किसी रूकावट के सुनिश्चित की जाए ! इसी क्रम में संगठन के कार्यकतार्ओं द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए संपूर्ण समाधान दिवस में ज्ञापन सोपा गया ।
मुख्य रूप से युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी, जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी, जिला प्रभारी सुभाष चाहल, सरदार गुरु वचन सिंह, जिला महासचिव अनमोल कुमार, कमल सिंह सैनी जिला प्रचार मंत्री, प्रवेन्द्र यादव युवा ब्लॉक अध्यक्ष पवांसा, धीरेन्द्र त्यागी ब्लॉक महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया प्रजापति, चौधरी सुरेन्द्र सिंह, चौधरी ऋषिपाल सिंह, जीवन सिंह, विजेन्द्र कुमार , नानक कश्यप, मेहंदी हसन, चौधरी नेत्रपाल सिंह, मो. असलम, मास्टर साबिर अली, सर्वेश सैनी, अरमान मलिक, सेवक सैनी, रजा हुसैन, भानु सिंह, उदल चौधरी, नितिन कुमार युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष पवांसा, रविता देवी ब्लॉक अध्यक्ष (महिला मोर्चा) संभल, ननिहा देवी ब्लाक महासचिव महिला मोर्चा संभल, कांता चौधरी, अतलेश देवी, कस्तूरी देवी, सुमन देवी, क्रांति देवी, भूरी देवी, लक्ष्मी देवी, कश्मीरी देवी, सोना देवी, कुसुम देवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
May 22 2025, 19:21