मुख्यमंत्री ने शहरी विकास से जुड़ी 1327 योजनाओं का किया शिलान्यास, सीएम समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1002 करोड़ की योजनाओं पर काम शुरू
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते मंगलवार को शहरी विकास से जुड़ी 1327 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड की ओर से कार्यान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत 1002 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं।
गांधी मैदान स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन के एकीकरण और स्वचालन योजना का भी बटन दबाकर उद्घाटन किया। इस एकीकरण योजना शुरू होने से पटना शहर की जलनिकासी के लिए बने ड्रेनेज पम्पिंग स्टेशनों की निगरानी कंट्रोल रूम से हो सकेगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विकास योजनाओं पर आधारित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के विवरणिका का विमोचन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री के समक्ष नगर विकास एवं आवास विभाग की लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। इसके पहले नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह और पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर ने सीएम को योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
नगर विकास एवं आवास विभाग ने शहरी क्षेत्रों में विकास को तीव्रता के लिए जुलाई 2024 में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना कार्यान्वित की है। इसके तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का विकास यथा जलनिकासी की व्यवस्था, सड़कों का निर्माण एवं जीर्णोद्धार, पार्कों का निर्माण, तालाबों, घाटों का निर्माण एवं सौन्दर्गीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं। योजनाओं की प्राथमिकता के निर्धारण के लिए संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिलास्तरीय संचालन समिति बनाई गई है। चयनित योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए बुडको कार्य एजेंसी बनाया गया है। वर्ष 2024-25 में कुल 400 करोड़ रुपये सभी जिलों को नगर निकायों की जनसंख्या के आधार पर आवंटित किए जा चुके हैं।
मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े, डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार आदि मौजूद रहे।
May 21 2025, 16:02