50 हजार का इनामी कुख्यात गिरफ्तार, 2 वर्षों से पुलिस कर रही थी तलाश
डेस्क : बिहार की जमुई जिले की पुलिस जिले में टॉप 10 अपराधियों पर शिकंजा कस रही है। इस कड़ी में जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल और 50 हजार रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी प्रवीण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी बोधवन तालाब के पास लवकुश गैस एजेंसी के समीप से की गई है।
इस बात की जानकारी आज समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एसपी मदन कुमार आनंद ने प्रेसवार्ता कर दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रवीण कुमार के खिलाफ एक दर्जन से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी के ऊपर धारा 399, 402, 120बी भादंवि तथा 25(1-बी)ए, 26, 35 आर्म्स एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त इसके खिलाफ अपहरण, डकैती, रंगदारी, ठगी और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप विभिन्न थानों में दर्ज हैं। प्रवीण के खिलाफ जमुई, सोनो, सिकंदरा, खैरा, चंद्रमंडी और बरहट थाना क्षेत्रों में कुल 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह पिछले दो वर्षों से फरार चल रहा था।
उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। इस अभियान में सदर एसडीपीओ सतीश सुमन, जमुई थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार, पीटीसी रामनारायण यादव, जिला आसूचना इकाई और सशस्त्र बल की टीम शामिल थी।
May 21 2025, 09:41