बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार शुरू, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित
फर्रुखाबाद l उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं उसकी सहयोगी कंपनियों द्वारा आउटसोर्स कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं की अनदेखी को लेकर आक्रोशित बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार 20 मई को प्रथम पाली से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। इस कार्य बहिष्कार के चलते फर्रुखाबाद जिले के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप होने की स्थिति बनी हुई है।
बताया गया है किकर्मचारियों द्वारा पूर्व में कई बार अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन लगातार उपेक्षा के चलते अब संगठन को कार्य बहिष्कार जैसा कदम उठाना पड़ा है। कर्मचारियों का कहना है कि विभाग अपने ही आदेशों का उल्लंघन करते हुए लगभग 45 प्रतिशत आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी कर चुका है। वहीं 55 वर्ष की आयु पूरी होने का हवाला देकर कई कर्मचारियों को सेवा से हटाया जा रहा है, जबकि उनके अनुबंधों में स्पष्टता नहीं है।इसके अतिरिक्त मार्च 2023 में सेवा से हटाए गए कर्मचारियों को अब तक वापस नहीं लिया गया है और उनके बकाया वेतन का भी भुगतान नहीं किया गया है। कर्मचारियों ने ईपीएफ घोटाले की जांच, घायल कर्मचारियों के कैशलेस इलाज की सुविधा और वेतन भुगतान में हो रहे भेदभाव जैसे मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया है।इन समस्याओं को लेकर 15 मई 2025 को संगठन ने लखनऊ स्थित शक्ति भवन पर सत्याग्रह भी किया था, लेकिन पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन द्वारा कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर संगठन ने यह 72 घंटे का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया।हालांकि कार्य बहिष्कार के बावजूद डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में सभी कर्मचारी पहुंचे, लेकिन किसी भी तकनीकी कार्य को नहीं संभाला गया।
जिले में आउटसोर्स कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार का असर साफ देखा जा रहा है। कई मोहल्लों व ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रिपिंग, फॉल्ट और लाइन कटने की शिकायतें तो आ रही हैं, लेकिन कर्मचारियों की गैरमौजूदगी के कारण समाधान नहीं हो पा रहा है। इससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
May 20 2025, 19:28