मोहम्मदाबाद में वृद्धा की नृशंस हत्या से सनसनी, पारिवारिक रंजिश आई सामने
फर्रुखाबाद l मोहम्मदाबाद कस्बे के जवाहर नगर रोहिल्ला मोहल्ले में गत रात एक 65 वर्षीय वृद्धा की नोकदार हथियार से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतका मीना देवी पत्नी जसवीर उर्फ बाल गोविंद की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।पुलिस को दी गई तहरीर में मृतका की पुत्री रश्मि ने आरोप लगाया कि उनके ताऊ राम प्रताप सिंह का पुत्र आदित्य उर्फ सनकी गत रात दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ और नोकदार हथियार से मीना देवी की गर्दन पर कई बार वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। बताया गया कि घटना के वक्त पति जसवीर एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौटे थे और छत पर लेटे थे, जबकि मीना देवी कमरे में सो रही थीं।
सुबह करीब 6 बजे रश्मि जब दूसरी जगह से बकरी देखने घर आई तो मुख्य दरवाजा बंद मिला और अंदर कमरे का दरवाजा खुला था। आवाज देने पर जसवीर की नींद खुली और वह छत से उतरकर नीचे आए। दरवाजा खोलते ही उन्होंने देखा कि मीना देवी की गला रेतकर हत्या कर दी गई है।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी ही देर में क्षेत्राधिकारी राजेश द्विवेदी और एडिशनल एसपी डॉ. संजय कुमार भी पहुंच गए। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। शव को कब्जे में लेकर उप निरीक्षक हेमलता ने पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पति जसवीर ने बताया कि मीना देवी की दो बहनें थीं—बबली और रीना। बबली का पुत्र राहुल, निवासी पुरीन पुरवा (कन्नौज)ने कन्नौज में 10 बीघा जमीन और कानपुर स्थित मकान अपने नाम करा लिया था। इसको लेकर मीना देवी ने दो वर्ष पूर्व कानूनी मुकदमा भी दर्ज कराया था। आरोप है कि आदित्य उर्फ सनकी, जो राहुल का चचेरा मौसेरा भाई है, कई बार मीना देवी को अकेला पाकर मारपीट कर चुका था।
परिजन इस हत्या को पूरी साजिश मान रहे हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में मृतका के पति जसवीर ने आदित्य उर्फ सनकी (निवासी कबीर नगर, मोहम्मदाबाद) और राहुल पुत्र नरेंद्र (निवासी पुरीन पुरवा, कन्नौज) को नामजद किया है।पुलिस अधीक्षक आरती सिंह खुद मौके पर पहुंचीं और परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने जांच में तेजी लाने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
फिलहाल, मृतका की बेटी रश्मि के आरोप के आधार पर आदित्य उर्फ सनकी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। मृतका के परिवार में दो संतानें—पुत्र आकाश और पुत्री रश्मि हैं। रश्मि का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य आरोपित की तलाश जारी है।
May 20 2025, 19:27