सीएम से मुलाकात के बाद केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा बयान, बिहार में फिर बनेगी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूत सरकार
डेस्क : लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का सीएम नीतीश कुमार के साथ रिश्ते में तल्खी कई बार नजर आई है। लेकिन इसी बीच बीते सोमवार को एक बड़ी बात हुई। सुबह-सुबह चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे। जिसके बाद राजनीतिक हल्के में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। वहीं सीएम से मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया।
चिराग ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी। वे ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच वाली सरकार बनेगी। सरकार का नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने सेना की महिला कर्नल पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी की निंदा करते हुए कहा कि अगर भाजपा नेता उनकी पार्टी में होते तो उन्हें जीवनभर के लिए निष्कासित कर दिया जाता। हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है।
May 20 2025, 14:16