रात टीआरई वन एवं टू की 11 हजार 500 महिला शिक्षकों का तबादला, ई शिक्षाकोष पोर्टल और सोशल मीडिया के द्वारा दी जारी सूचना
डेस्क : बिहार शिक्षा विभाग ने बीते सोमवार की देर रात टीआरई वन एवं टू की 11 हजार 500 महिला शिक्षकों का तबादला कर दिया। तबादले के सूचना ई शिक्षाकोष पोर्टल पर दी गई है। शिक्षकों से जुड़े सोशल मीडिया पर भी सूचना दी जा रही है।
हालांकि शिक्षा विभाग के पोर्टल पर तबादले की सूचना अभी अपलोड नहीं की गई है। योगदान कब तक करना है, इससे संबंधित आदेश मंगलवार को जारी होगा। उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सच्ची एस. सिद्धार्थ ने कहा था कि इस बार शिक्षकों के तबादले की सूची जारी नहीं की जाएगी। शिक्षकों को इसकी सूचना पोर्टल और उनके रजिस्टर्ड मोबाइल पर दी जाएगी। शिक्षिकाओं का दूरी के आधार पर तबादला किया गया है। यह एक्क्षिक और अंतरजिला तबादला है। जिस जिला में इनका पदस्थापन हुआ है, वहां योगदान के आधार पर इनकी वरीयता नए सिरे से निर्धारित होगी।
टीआरई 1 और टीआरई 2 के विद्यालय अध्यापकों का पदस्थापन तब हुआ था, जब के के पाठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे। श्री पाठक के शिक्षा विभाग से जाना के बाद से ही दूरी के आधार पर तबादले की मांग शुरू हो गई। इसके पहले शिक्षकों का तबादला गंभीर बीमारी के आधार पर किया गया था।






May 20 2025, 13:03
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
39.0k