बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो घायल
फर्रुखाबाद lबाइक पर सवार होकर नवाबगंज की ओर से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे तीन व्यक्तियों की बाइक ग्राम रसीदपुर के निकट पीपल के पेड़ में घुस गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को बरौन अस्पताल ले जाएगा जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया और दो भाइयों को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। विवरण के अनुसार मोटरसाइकिल से तीनो व्यक्ति नवाबगंज से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे थे कि बाइक राशिदपुर के पास सायंकाल उस समय पीपल के पेड़ से टकरा गयी। बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए।
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन लाया गया जहां डॉक्टर ने बाइक सवार अनुज पुत्र महिमा चरण उम्र 40 वर्ष निवासी चमन नगरिया बरौन थाना मऊदरवाजा को मृत घोषित कर दिया,वहीं जीतन पुत्र ओमकार(22) एवं अंकित पुत्र वीरेंद्र (30)वर्ष निवासी चमन नगरिया को लोहिया चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।
May 19 2025, 18:57