/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो घायल Farrukhabad1
बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद lबाइक पर सवार होकर नवाबगंज की ओर से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे तीन व्यक्तियों की बाइक ग्राम रसीदपुर के निकट पीपल के पेड़ में घुस गई जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को बरौन अस्पताल ले जाएगा जहां चिकित्सक ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया और दो भाइयों को दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। विवरण के अनुसार मोटरसाइकिल से तीनो व्यक्ति नवाबगंज से फर्रुखाबाद की ओर आ रहे थे कि बाइक राशिदपुर के पास सायंकाल उस समय पीपल के पेड़ से टकरा गयी। बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति घायल हो गए।

घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन लाया गया जहां डॉक्टर ने बाइक सवार अनुज पुत्र महिमा चरण उम्र 40 वर्ष निवासी चमन नगरिया बरौन थाना मऊदरवाजा को मृत घोषित कर दिया,वहीं जीतन पुत्र ओमकार(22) एवं अंकित पुत्र वीरेंद्र (30)वर्ष निवासी चमन नगरिया को लोहिया चिकित्सालय रेफर कर दिया जहां दोनों युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है।

सरकार की निबंधन मित्र योजना के विरोध में सदर तहसील अधिवक्ता अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहे

फर्रुखाबाद lतहसील सदर बार एसोशिएशन सभागार में अधिवक्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में सरकार की निबंधन मित्र योजना का जमकर विरोध कर आक्रोश व्यक्त किया।सोमवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता तहसील सदर बार एसोशिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह कटियार ने की और संचालन दयाशंकर तिवारी ने किया ।बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने अपने अलग अलग मत रखकर सरकार का विरोध किया l

साथ ही तहसील सदर के अधिवक्ताओं ने पूर्ण रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया इसके बाद तहसील सदर बार एसोशिएशन के सचिव अतुल मिश्रा व दस्तावेज लेखक संघ के अध्यक्ष विनोद सक्सेना ने एक एक प्रतिनिधि साथ प्रभारी सब रजिस्टार महेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर अध्यक्ष अतरसिंह कटियार,विकास सक्सेना अनुराग तिवारी ,जनार्दन राजपूत, रामेंद्र कटियार, संजय कटियार,अनूप शर्मा ,मनोज त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की

फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज के गांव नगला डाल निवासी विकास कुमार का भाई अभिषेक कुमार रविवार शाम 7 बजे अपनी बाइक से थाना नवाबगंज के गांव नगला दुली निवासी अपने रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही अभिषेक कुमार सिरौली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा। वैसे ही नवाबगंज की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे पिकअप के चालक ने अभिषेक कुमार की बाइक में जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर लगते हैं अभिषेक कुमार बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने यूपी 112 व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने पुलिस की मदद से घायल अभिषेक कुमार को सीएचसी मोहम्दाबाद में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने घायल अभिषेक कुमार को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया।

वहां पर भी हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने अभिषेक कुमार को एक निजी अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रात लगभग 1 बजे अभिषेक कुमार की मौत हो गई। एस आई रामशंकर पांचाल ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस को विकास कुमार ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। विकास कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सीपी विद्या निकेतन में रानी अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर हुए कार्यक्रम, रंगोली में अंशिका प्रथम, भाषण में भव्या, पोस्टर में मोहिनी प्रथम रही

फर्रुखाबाद l कायमगंज में सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में रानी अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण में भव्या,रंगोली में अंशिका और पोस्टर में मोहिनी प्रथम रही, नारी सशक्तिकरण के साथ ही साथ दौड़ प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गयी। जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की निदेशिका डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा सभी बेटियां अहिल्याबाई होलकर के जीवन चरित्र को पढ़कर उनके बताये मार्ग पर चलें तथा अपने माता-पिता व परिवार का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया की होलकर अपने हाथ में शिवलिंग इस लिए रखती थी कि वे भगवान शिव की परम भक्त थी। और उन्होंने अपने पूरे जीवन में शिव की पूजा को महत्व दिया। और उन्हें न्याय की देवी भी माना जाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य योगेश तिवारी ने कहा कि अहिल्याबाई जी के नेत्र सोमनाथ मंदिर की जर जर अवस्था देखकर सदमे में सफेद हो गये। अतः उन्होंने एक गुप्त तीर्थ स्थल के तहखाने में एक मूर्ति स्थापना की जिसे कोई स्पर्श न करें। रंगोली प्रतियोगिता में अंशिका राजपूत प्रथम शालिनी पाल व तनिष्का द्वितीय एवं अर्चना तृतीय स्थान पर रही।

भाषण प्रतियोगिता में भव्या पटेल प्रथम रितिका गंगवार व सान्या पटेल द्वितीय तथा सुनील कुमार तृतीय रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में मोहिनी पाल प्रथम जय व मुस्कान द्वितीय करिश्मा अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य मनोज कुमार तिवारी खेल शिक्षक अनिकेत अंशिका यादव परशुराम राजपूत तथा श्रीमती नूतन रानी आदि मौजूद रहे।

अमृतपुर:स्कूल परिसर में संदिग्ध हालात में लगी आग, दो वैन जलकर खाक, बड़ा हादसा टला

अमृतपुर फर्रुखाबाद।श्री बैजनाथ सिंह मेमोरियल एजुकेशन स्कूल में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया,जब स्कूल परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई।इस अग्निकांड में स्कूल परिसर में खड़ी दो ओमनी वैन जलकर पूरी तरह खाक हो गईं, जबकि तीसरी कार को चालक ने जलता देख तुरंत बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जिस स्थान पर वैन खड़ी थीं, वहीं पास में स्कूल के मैरिज लॉन में किसी कार्यक्रम के लिए खाना बन रहा था। बताया जा रहा है कि जिन वैन में आग लगी, उनमें कथित तौर पर गैस सिलेंडर रिफिलिंग का कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक आग भड़क उठी।

वहीं विद्यालय संचालक का दावा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी।

घटना की सूचना मिलते ही अमृतपुर क्षेत्राधिकारी (सीओ) अजय वर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि लगभग 2:30 श्री बृजनाथ सिंह मेमोरियल स्कूल में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया गया। ऐसी सूचना है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी जिससे कमरे में रखा हुआ सामान जलकर आप हो गया। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

फोटोग्राफर ने खुद गोली मारकर की आत्महत्या पत्नी के वियोग में था परेशान

फर्रुखाबाद l फोटोग्राफर ने अपने घर में ही खुद गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में ले लिया।शहर कोतवाली के मोहल्ला पल्ला ताला पश्चिम निवासी 45 वर्षीय अनूप अग्निहोत्री पुत्र वासुदेव अग्निहोत्री फोटोग्राफर का काम करता था। उसकी पत्नी कुसुम गत 2 सालों से विवाद के चलते अपने मायके में ही रह रही थी।अनूप की मां रामादेवी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह अनूप ने विवाद के चलते उसको घर में ही बंद कर लिया था, किसी तरह से वह घर से निकाल कर पल्ला चौकी पहुंची। कुछ देर बाद

सूचना मिली कि अनूप अग्निहोत्री ने घर के भीतर तमंचे से कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है । सूचना मिलने पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, शहर कोतवाल राजीव पांडेय, फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने तमंचे को कब्जे में ले लिया। अनूप की बड़े भाई बबलू उर्फ चंद्र मोहन से भी भी नहीं बनती थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की।जानकारी के मुताबिक मौके पर पुलिस को तमंचा मिला और दो खोखा भी पड़े मिले। लेकिन पता चला कि तमंचे में खोखा फंसा नहीं मिला। पुलिस ने तमंचा को कब्जे में लेकर जांच की।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अनूप का घर में मां रामा देवी व भाई बबलू से विवाद होता रहता था। बीते होली के त्योहार पर अनूप अपनी अर्थी का सामान खुद खरीद कर घर लाया था।

भारतेंदु नाट्य अकादमी की पांच दिवसीय नाट्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ

फर्रुखाबाद lभारतेंदु नाट्य अकादमी संस्कृति विभाग,उत्तर प्रदेश एवं श्री विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान फर्रुखाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 7 दिवसीय रंग कार्यशाला का शुभारंभ जोगराज स्ट्रीट स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के सभागार में भगवान नटराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलन के साथ हुआ। दीप प्रज्वलन नगर के प्रमुख रंगकर्मी नवीन मिश्र "नब्बू", भारतेन्दु नाट्य अकादमी सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय, व्यापारी नेता संजय गर्ग ने किया।इस अवसर पर नवीन मिश्र ने प्रशिक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए भारतेंदु नाट्य अकादमी के प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस रंग पाठशाला के माध्यम से बच्चों में हमारी संस्कृति के प्रति जागृति आएगी वह कला से जुड़ेंगे और अभिनय के क्षेत्र में कार्य करेंगे।

यह कार्यशाला लोकनाट्य रामलीला पर आधारित है यह बड़े ही गौरव की बात है आगे चलकर यही बच्चे रामलीला खेलने में सहयोग करेंगे। भारतेंदु नाट्य अकादमी सदस्य सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि हमारे जीवन में आने वाले अवसाद को कला समाप्त करती है और हमें ऊर्जा से भर देती है आप सभी लोग पूरा मन लगाकर कार्यशाला से जुड़े और अभिनय सीखें। कार्यशाला के प्रथम दिन प्रशिक्षक अरविन्द कुमार दीक्षित कला प्रेमियों को नाट्य में नौ रसों के महत्व को समझाया।

पुलिस ने तीन शातिर चोर मय मॉल जेवर समेत किये गिरफ्तार

फर्रुखाबाद lशमशाबाद थाना पुलिस ने तीन चोरों को चोरी के माल एवं नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।पकड़े गये चोरों में जबर सिंह उर्फ अमर सिंह पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम घुमड्या रसूलपुरथानानवाबगंज ,

धनीराम पुत्र फकीरे लाल निवासी ग्राम कंचनपुर उदयपुर थाना राजेपुर ,अमित वर्मा पुत्र रामू वर्मा निवासी मोहल्ला गुनारा थाना जलालाबाद शाहजहाँपुर हैं। इन सभी के खिलाफ विभिन्न स्थानों में तीन दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

वादी धनपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम ऊधौपुर थाना शमसाबाद व मुनेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम सरपारपुर थाना शमसाबादके घर का ताला तोडकर अज्ञात चोरों द्वारा घर से जेवर व अन्य सामान चोरी कर लिये जाने की तहरीर दी थी। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से सोने चांदी के जेबरात एक मोबाइल 9300 की नगदी बरामद की है।

पी एम मोदी का अपमान जनक वीडियो शेयर कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, दो को किया पुलिस के हवाले

फर्रुखाबाद lप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन को डब करके पाकिस्तान के सामने झुकने और युद्ध के लिए माफी मांगने जैसा बना शोसल मीडिया पर वायरल करने पर आम नागरिकों ने धर्म विशेष के दो युवकों को को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर जैसे ही हिंदू वादी संगठनों के नेताओं को यह बात पता चली वैसे ही हिंदूवादी नेता सक्रिय हो गए और आपत्तिजनक वीडियो के आधार पर तहरीर देकर युवकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

विवरण के अनुसार नगर के मोहल्ला बजरिया निवासी जमालुद्दीन पुत्र कल्लू मिस्त्री, शाहिद अली पुत्र शहजादे ने अपमान जनक वीडियो सोशल मीडिया में फेसबुक व्हाट्सएप पर शेयर कर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्षमा मांगने जैसी स्थिति में प्रदर्शित किया जा रहे हैं यह वीडियो जैसे ही प्रदर्शित हुआ वैसे ही आक्रोष लोगो में फैल गया। क्षेत्रीय लोगों ने इन दोनों युवकों को ढूंढ कर पकड़ लिया और तिकोना थाने ले गए और पुलिस वालो के हवाले कर दिया। इस दौरान काफी बवाल हुआ सूचना मिलते ही हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष विमलेश मिश्रा एवं बजरंग दल के जिला मंत्री सनी गुप्ता, विकास गुप्ता व अन्य हिंदूवादी नेता तिकोना चौकी पहुंच गए और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग करने लगे हिंदूवादी नेताओं ने दोनों युवकों के विरुद्ध तहरीर देकर कठोर कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि ऐसी कार्रवाई की जाए कि दोबारा कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री को अपमानित करने की जुर्रत न कर सके और जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की हिम्मत न करे।

इटावा-बरेली हाईवे पर दर्दनाक हादसा: रोडवेज बस ने खड़ी बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन की मौके पर मौत

अमृतपुर फर्रुखाबाद,जिले के इटावा-बरेली हाईवे पर बुधवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने एक परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। मृतक बहन के दो मासूम बच्चों से मां का साया छिन गया, वहीं परिवार में कोहराम मच गया।

गंगा पहनावन में शामिल होने आए थे भाई-बहन

हरदोई जिले के थाना सांडी थाना क्षेत्र के बंडारी गांव निवासी शारदा देवी (32 वर्ष) अपने छोटे भाई अवध सिंह (20 वर्ष) के साथ पांचाल घाट गंगा स्नान के लिए आ रही थीं। उनके जीजा सुनील का गंगा पहनावन होना था। परिवार के अन्य सदस्य ट्रैक्टर-ट्रॉली व अन्य साधनों से रवाना हुए थे, जबकि शारदा और अवध बाइक से निकले।

पानी पीने को रुके, वहीं हो गया हादसा

हादसा गांव गांधी के पास उस समय हुआ जब अवध सिंह पानी पीने के लिए बाइक रोककर खड़ा हुआ। पानी पीने के बाद जब वह बाइक स्टार्ट कर रहा था, तभी फर्रुखाबाद की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।

अस्पताल में दोनों की मौत

घायलों को मौके पर पहुंची एंबुलेंस से तत्काल लोहिया अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने शारदा देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि अवध सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे भर्ती किया गया। लेकिन कुछ ही देर में इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

देहरादून में करता था नौकरी, बहन की शादी के लिए आया था घर

जानकारी के अनुसार, अवध सिंह देहरादून में नौकरी करता था। वह हाल ही में अपनी छोटी बहन की शादी (10 मई) के सिलसिले में 3 मई को घर आया था। अवध आठ भाई-बहनों में छठे नंबर पर था। उसकी अचानक मौत से घर में मातम पसर गया है।

शारदा देवी के दो बच्चों से छिन गई मां

मृतका शारदा देवी अपने पीछे दो छोटे बच्चों को छोड़ गई हैं—12 वर्षीय मनीष और 7 वर्षीय नवीन। मां की मौत के बाद दोनों बच्चे बेसुध होकर बिलखते रहे। परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है। सुनील के गंगा पहनावन की तैयारियां अधूरी रह गईं और पूरा परिवार गम में डूब गया।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश भी देखा गया।

यह हादसा एक बार फिर से तेज रफ्तार वाहनों और लापरवाह ड्राइविंग के खतरों को उजागर करता है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया और एक बहन की शादी से पहले भाई की अर्थी उठ गई।