पिकअप की टक्कर लगने से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने तहरीर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की
फर्रुखाबाद l थाना जहानगंज के गांव नगला डाल निवासी विकास कुमार का भाई अभिषेक कुमार रविवार शाम 7 बजे अपनी बाइक से थाना नवाबगंज के गांव नगला दुली निवासी अपने रिश्तेदारी में जा रहा था जैसे ही अभिषेक कुमार सिरौली स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचा। वैसे ही नवाबगंज की तरफ से तेज रफ्तार आ रहे पिकअप के चालक ने अभिषेक कुमार की बाइक में जोरदार टक्टर मार दी। टक्कर लगते हैं अभिषेक कुमार बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने यूपी 112 व एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने पुलिस की मदद से घायल अभिषेक कुमार को सीएचसी मोहम्दाबाद में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने घायल अभिषेक कुमार को लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद के लिए रेफर कर दिया।
वहां पर भी हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने अभिषेक कुमार को एक निजी अस्पताल फर्रुखाबाद में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान रात लगभग 1 बजे अभिषेक कुमार की मौत हो गई। एस आई रामशंकर पांचाल ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना पुलिस को विकास कुमार ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी। विकास कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
May 19 2025, 18:54