/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz नगरा में युद्ध के लिए सायरन बजने पर क्या करें, थानाध्यक्ष ने बच्चों को दी जानकारी sksingh988962
नगरा में युद्ध के लिए सायरन बजने पर क्या करें, थानाध्यक्ष ने बच्चों को दी जानकारी
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)! भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर नगरा पुलिस ने जनता इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जागरूक किया. थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक ने बताया कि युद्ध के समय एक विशेष सायरन बजाया जाता है, यह सायरन एंबुलेंस या सामान्य सायरन से अलग होता है. और 2 से 5 किलोमीटर तक सुनाई देता है. थानाध्यक्ष ने गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सायरन सुनते ही खुले स्थान से हटकर 5-10 मिनट के भीतर सुरक्षित स्थान पर पहुंचना चाहिए. अफवाहों से बचें और सरकारी निर्देशों पर ध्यान दें. इमारत में होने पर बेसमेंट या सुरक्षित स्थानों पर शरण ले लें. प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद पांडे ने बताया कि युद्ध सायरन की आवाज 120 से 140 डेसिबल तक होती है. इसका उद्देश्य हवाई हमले की चेतावनी देना और ब्लैक आउट एक्सरसाइज करना है. कार्यक्रम में शिक्षक राकेश सिंह, दिव्या प्रताप सिंह, उप निरीक्षक छुन्ना सिंह, कांस्टेबल कार्तिकेय मिश्रा, महिला कांस्टेबल और विद्यार्थी उपस्थित रहे. यह जागरूकता कार्यक्रम भारत द्वारा सोमवार की रात पाकिस्तान के 9 आतंकवादी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद आयोजित किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि युद्ध की स्थिति में सार्वजनिक परिवहन बंद हो सकता है. ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचे और धैर्य बनाए रखें.
आपरेशन ब्लैक के तहत माॅक ड्रिल का हुआ पालन
ओमप्रकाश वर्मा नगरा(बलिया)। पाकिस्तानी आतंकी गतिविधियों में मारे गये आम नागरिकों के मौत के बदले में आपरेशन सिन्दूर के तहत भारत सेना के जांबाज सैनिकों द्वारा मंगलवार की रात्रि में जबाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमला किया गया. इसी के मद्देनजर आपरेशन ब्लैक के तहत देश भर में आपात स्थिति से निपटने के लिए माॅक ड्रिल में बुधवार को रात्रि 8 बजे से 8 बजकर 15 मिनट तक के लिए घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली बन्द किया गया। नगरा थानाध्यक्ष कौशल पाठक ने अपने विभागीय वाहन पर लगे ध्वनि विस्तारक उद्घोषक यंत्र से लोगों को हाई एलर्ट का सायरन बजाकर अवगत कराते हुए आपरेशन ब्लैक के तहत माॅक ड्रिल अभियान में सामिल होने की लोगों से अपील करते हुए उद्घोषणा किये। इसमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए लोगों को सतर्कता रखने हेतु माॅक ड्रिल चलाया जा रहा है जिसमें हर नागरिक को सचेष्ट होकर आत्मसुरक्षा के इस अभियान का हिस्सा बनना आवश्यक है।
सेंट मैरीज स्कूल के होनहारों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर बधाईयों का तांता
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर!रसड़ा: सेंट मैरीज स्कूल, मरियमपुर-रसड़ा के छात्रों ने I.C.S.C. (कक्षा 12वीं) व I.C.S.E. (कक्षा 10वीं) बोर्ड परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रबंधन, प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सभी छात्रों को उनकी मेहनत व उत्कृष्ट परिणामों के लिए बधाई दी है। I.C.S.C. (कक्षा 12वीं) के टॉपर्स: 1. स्वर्णिमा मौर्या 95.4% (477/500) अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा, "यह सफलता मेरे माता-पिता, शिक्षकों और मेरी निरंतर मेहनत का परिणाम है। मैं भविष्य में भी इसी लगन से पढ़ाई जारी रखूंगी।" 2. सुनील कुमार यादव ने 93.2% (466/500) अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया, "संतुलित समय प्रबंधन और नियमित अभ्यास ही मेरी सफलता की कुंजी रहे।" 3. आस्था जायसवाल ने 92.6% (463/500) अंक अर्जित कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। आस्था ने कहा, "स्कूल के शिक्षकों का मार्गदर्शन और घर का सकारात्मक माहौल हमेशा प्रेरणादायक रहा।" I.C.S.E. (कक्षा 10वीं) के टॉपर्स: 1. सूर्यांशी तिवारी ने 97.33% (584/600) अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा, "सपनों को साकार करने के लिए लगन और आत्मविश्वास जरूरी है। मेरे माता-पिता और शिक्षकों ने हर कदम पर साथ दिया।" 2. अथर्व जायसवाल ने 94.16% (565/600) अंक अर्जित कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा, "मेरी सफलता के पीछे स्कूल का अनुशासित वातावरण और नियमित पढ़ाई रही।" 3. अंकिता गुप्ता ने 92.00% (552/600) अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया। अंकिता ने कहा, "समर्पण और कड़ी मेहनत से ही कोई भी लक्ष्य संभव होता है।" विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "हमारे विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम से यह सफलता अर्जित की है। हम उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।"
देवढ़िया में मनरेगा से होगी पोखरी की खुदाई, अवैध कब्जा हटाने के आदेश से मचा हड़कंप
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर बलिया !जनपद के नगरा क्षेत्र अंतर्गत देवढ़िया गांव में आराजी संख्या 431 पर स्थित पोखरी से अवैध कब्जा हटाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। गांव के ही कुछ लोगों — श्यामलाल, रामाकांत व अन्य — द्वारा किए गए अतिक्रमण की शिकायत उपजिलाधिकारी संजय कुशवाहा के समक्ष की गई थी। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ शिवांकित वर्मा ने पोखरी की खुदाई मनरेगा योजना के अंतर्गत कराने और कब्जा हटाने के निर्देश दिए हैं। इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है। ग्राम सचिव राजकुमार ने राजस्व टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार कर ली है। जल्द ही प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सीमा पार आतंक का समूल नाश: भारत का ऑपरेशन सिंदूर बना आतंक के लिए काल
अमर बहादुर सिंह बलिया शह । 7 मई 2025 को भारत ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी निर्णायक नीति को अमल में लाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकवादी ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की। यह अभियान 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले के प्रतिशोध स्वरूप किया गया, जिसमें 26 मासूम पर्यटक मारे गए थे। भारतीय वायुसेना के राफेल और सुखोई जेट्स ने सटीक बमबारी करते हुए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कुल 9 ठिकानों को ध्वस्त किया। सबसे अहम बात यह रही कि हमलों में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया — केवल आतंकी अड्डों पर हमला हुआ। मिशन में ‘88’ नामक एक अत्याधुनिक आतंक नियंत्रण केंद्र भी नष्ट किया गया, जिसे ISI और पाकिस्तानी सेना का कवर प्राप्त था। भारत सरकार ने इस अभियान को ‘संदेश स्पष्ट करने वाली कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि भविष्य में किसी भी आतंकी गतिविधि का जवाब इसी तरह से दिया जाएगा। पाकिस्तान ने इस पर आपत्ति जताई है, जबकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने संयम और संवाद की अपील की है।
खपटही गांव में आकाशीय बिजली का कहर: एक भाई की मौत, दूसरा घायल
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर !नगरा: स्थानीय खपटही गांव में सोमवार को तेज आंधी और बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाई इसकी चपेट में आ गए। हादसे में बड़ा भाई हिमाचल चौहान (16) की मौत हो गई, जबकि छोटा भाई दीपांशु (12) गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, खपटही गांव निवासी पन्ने लाल चौहान के दोनों बेटे बारिश के दौरान खेत की ओर गए थे। अचानक मौसम ने करवट ली और तेज बारिश के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए दोनों भाई एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। उसी दौरान जोरदार आवाज के साथ पेड़ के पास बिजली गिर गई, जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत दोनों भाइयों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने हिमाचल चौहान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपांशु का इलाज जारी है। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग से मचा कोहराम: दो युवक घायल, आरोपी गिरफ्तार
ओमप्रकाश वर्मा नगरा (बलिया)। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा रत्तीपट्टी के मौजा फरहा लौकी में रविवार रात एक शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में दो युवक घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को लाइसेंसी बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, फरहा लौकी गांव निवासी विशेश्वर की बेटी की शादी थी। बारात मऊ जनपद के पिपरौटा गांव से आई थी। रात लगभग 11 बजे खाना खाने के बाद बारात में शामिल शिवशंकर पुत्र मुसाफिर (निवासी पिपरौटा) ने अपने पास लाई लाइसेंसी एक नाली बंदूक से अचानक हर्ष फायरिंग कर दी। गोली कन्या पक्ष के 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र रूपचंद (निवासी रमापट्टी, थाना भीमपुरा) की दाईं जांघ में लग गई। वहीं, फायरिंग के दौरान पास खड़े आरोपी का ही 14 वर्षीय पुत्र शिवम भी छर्रे लगने से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरा पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद लक्ष्मण की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, पुलिस ने आरोपी शिवशंकर को बंदूक समेत गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय भेज दिया गया है। गांव में इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। प्रशासन ने हर्ष फायरिंग जैसे मामलों को लेकर सख्ती बरतने की बात कही है।
खेत तालाब योजना 2025-26 : पंजीकरण शुरू, पाएं 50% तक अनुदान
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए खेत तालाब योजना के अंतर्गत पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का उद्देश्य वर्षा जल संचयन को बढ़ावा देना है, जिससे किसान सिंचाई, मछली पालन, बतख पालन व सिघाड़ा जैसी कृषि आधारित गतिविधियों को बढ़ा सकें। योजना की मुख्य बातें: 50% अनुदान : योजना की कुल लागत ₹1,05,000 है, जिसमें 50% राज्य सरकार अनुदान देगी और 50% अंशदान किसान को करना होगा। स्प्रिंकलर सिस्टम पर 90% राज्यांश और 10% किसान अंशदान पम्प सेट पर भी 50% तक यानी ₹15,000 से ₹30,000 तक का अनुदान मिलेगा। पंजीकरण प्रक्रिया: इच्छुक किसान upagriculture.com वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक, और आधार से लिंक मोबाइल नंबर अनिवार्य है।
संपर्क व्यक्ति: अनोज कुमार, प्राविधिक सहायक नगरा
डिजिटल युग में प्रवेश प्रक्रिया का सरलीकरण जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की नई पहल
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर! शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा प्रवेश प्रक्रिया को पूर्णत: ऑनलाइन किया जाना न केवल तकनीकी प्रगति का संकेत है, बल्कि विद्यार्थियों की सुविधा की दिशा में एक बड़ा कदम भी है। इस बार विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध 139 महाविद्यालयों में प्रवेश केवल ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम से ही संभव होगा, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सुव्यवस्थित बनेगी। विश्वविद्यालय ने यह सुनिश्चित किया है कि छात्र-छात्राएं पहले www.jncu.ac.in या jncuadm.samarth.edu.in पर जाकर अपनी वैध ईमेल आईडी से पंजीकरण करें। एक छात्र केवल एक बार पंजीकरण कर सकता है, और उसे लॉगिन आईडी व पासवर्ड सुरक्षित रखना होगा। इसके पश्चात प्रोफाइल भरकर, ऑनलाइन शुल्क भुगतान के बाद ही जेएनसीयू रजिस्ट्रेशन नंबर (JNCURN) प्राप्त होगा। यही JNCURN उनके भविष्य के समस्त शैक्षणिक कार्यों का आधार बनेगा। यह पहल न केवल प्रशासनिक जटिलताओं को कम करेगी, बल्कि छात्रों को घर बैठे आवेदन, शुल्क भुगतान और फॉर्म प्रिंट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगी। पहले जहां छात्रों को कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ते थे, वहीं अब यह सब कुछ क्लिक संभव हो सकेगा। हालांकि, यह भी आवश्यक है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को इस प्रक्रिया की जानकारी समय रहते दी जाए और उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण में कोई तकनीकी अड़चन न हो, इसके लिए कॉलेज स्तर पर हेल्प डेस्क या सूचना केंद्र भी बनाए जाएं। इस नई प्रणाली से जहां एक ओर छात्रों को डिजिटल साक्षरता का लाभ मिलेगा, वहीं दूसरी ओर विश्वविद्यालय प्रशासन को रिकॉर्ड रखने में भी सहूलियत होगी। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया को डिजिटल रूप देकर उच्च शिक्षा में एक नई प्रणालीगत शुरुआत की है, जिसकी सराहना की जानी चाहिए।
लहसनी ग्राम में सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए हुआ रजिस्ट्रेशन, किसानों को बताया गया इसके लाभ
अमर बहादुर सिंह बलिया शहर !लहसनी (जिला - बलिया)। ग्राम लहसनी (नगरा )में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सॉइल हेल्थ कार्ड (मृदा स्वास्थ्य कार्ड) के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया और किसानों को इसके फायदों के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि गोदाम इंचार्ज श्री मंजीत पाठक विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने किसानों को बताया कि सॉइल हेल्थ कार्ड के माध्यम से उन्हें उनकी जमीन की उर्वरता और पोषक तत्वों की स्थिति की जानकारी मिलेगी, जिससे वे उचित मात्रा में खाद, उर्वरक और कृषि विधियां अपना सकेंगे। इससे उपज में वृद्धि होगी और लागत में भी कमी आएगी। कार्यक्रम में गांव के प्रमुख किसान अजय सिंह, आशुतोष सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, भृगुनाथ सिंह, मुक्तिेश्वर सिंह ,अभय प्रजापति (प्रधान), संजीत सिंह सहित कई किसान उपस्थित रहे। इन सभी ने सॉइल हेल्थ कार्ड के लिए अपना पंजीकरण कराया और इस पहल की सराहना की। कृषि विभाग की यह पहल किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती की ओर प्रेरित कर रही है और मृदा परीक्षण के आधार पर खेती करने में सहायक साबित हो रही है। कार्यक्रम के अंत में किसानों ने कृषि अधिकारियों से विभिन्न सवाल भी पूछे और उन्हें संतोषजनक उत्तर मिले। यह पहल ग्राम लहसनी के किसानों के लिए खेती को और अधिक लाभकारी व टिकाऊ बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।