सभल एआरटीओ कार्यालय में छापा, सात संदिग्ध दबोचे
![]()
संभल : एआरटीओ कार्यालय में दलाली का काम बंद नहीं एफसी हो पा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने छापामारी करके सात संदिग्ध को पकड़ा है। जिनके दलाल होने का शक है जिनसे पूछताछ जारी है। जिसके बाद से कार्यालय में हड़कंप मचा है।
सोमवार को डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने एआरटीओ कार्यालय पर अचानक छापा मारा। कार्यालय के बाहर बैठे कुछ दलाल छापामार कार्यवाही से बचते हुए भाग गए। सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट की गाड़ियां एआरटीओ कार्यालय के गेट पर रुकीं। कार्यालय के बाहर घूम रहे दलाल बाइक उठाकर भाग निकले। कार्यालय में खड़े लोगों से उनके आने का कारण और परेशानी के बारे में भी जानकारी की। सिटी मजिस्ट्रेट ने एआरटीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। कर्मचारियों के अलावा कार्यालय आने वालों लोगों से जानकारी की। उस दौरान 7 बाहरी व्यक्ति कार्यालय के बाहर मिले। जिनसे पूछताछ जारी है। जिन पर दलाल होने का शक है। पकड़े गए लोगों में मो. कलीम, अनुज सिंह, मो. अनस, रंजीत सिंह, मो. दानिश, अवधेश कुमार, जहां जैब से पूछताछ जारी है।
May 05 2025, 18:59