चरही थाना क्षेत्र से फरार अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी, दो अपराधकर्मी पकड़े गए।
![]()
चरही: वर्ष 2019 में दर्ज एक गंभीर आपराधिक मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को चरही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक हजारीबाग के निर्देश पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर मारपीट, लूट और भयादोहन समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 सितंबर 2019 को वादी अजय कुमार सिंह, पिता योगेन्द्र सिंह, निवासी सिंदुर, थाना कोर्रा, जिला हजारीबाग द्वारा चरही थाना में कांड संख्या-69/19 दर्ज कराया गया था। मामला भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं एवं सी०एल०ए० एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।
वादी ने शिकायत में बताया था कि ग्राम दासोखाप में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा जलमीनार, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और पाइपलाइन का निर्माण कराया जा रहा था। इसी दौरान 18 सितंबर 2019 की रात लगभग 10 बजे कुछ अज्ञात अपराधियों ने मजदूरों और मशीन ऑपरेटरों के साथ मारपीट कर लूटपाट की थी।
इस कांड में अब तक कई अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दो फरार आरोपी ग्राम कजरी में देखे गए हैं। इस पर थाना प्रभारी चरही को छापामारी का निर्देश दिया गया। छापामारी दल ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया:
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान:
1. प्रेम गंझू उर्फ प्रेम भोक्ता उर्फ बंगाली, पिता कीनू भोक्ता उर्फ कीनू गंझू, निवासी कजरी, थाना चरही, जिला हजारीबाग
आपराधिक इतिहास:
• चरही थाना कांड संख्या 60/18: हत्या, आपराधिक साजिश, आर्म्स एक्ट
• कांड संख्या 61/18: आर्म्स एक्ट
• कांड संख्या 69/19: मारपीट, लूट, भयादोहन
2. नूतन गंझू, पिता तपेश्वर गंझू, निवासी कजरी, थाना चरही, जिला हजारीबाग
आपराधिक इतिहास:
• चरही थाना कांड संख्या 27/24: दंगा, छेड़छाड़, लूट, धमकी
• कांड संख्या 69/19: मारपीट, लूट, भयादोहन
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:
• पुलिस अवर निरीक्षक गौतम कुमार (थाना प्रभारी, चरही)
• आरक्षी कांग्रेस उरांव, मंजय कुमार, सुमित कुमार पांडेय, विनोद पासवान
• चालक आरक्षी सतीश सिंह
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की धरपकड़ का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
May 03 2025, 22:41