संगठन विस्तार को लेकर गांव गांव चलाया जन जागरण अभियान
![]()
संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा जिला संरक्षक शिव नारायण सैनी के नेतृत्व में जनपद संभल के सिरसी, कटौनी, भमाच में संगठन विस्तार को लेकर जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष संभल कामेन्द्र चौधरी ने भ्रष्टाचार पर निशाना साधा एवं संगठन विस्तार पर बल देते हुए एकजुट होने का आह्वान किया ।
साथ ही कहा कि समाज के विकास के लिए आपसी एकता और सहयोग की जरूरत है । संगठन विस्तार में भमाच से नरेन्द्र सिंह प्रधान को तहसील महासचिव, सिरसी से महफूज अली को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया । बैठक में जिला महासचिव अनमोल कुमार, जिला संरक्षक शिवनारायण सैनी, नरेन्द्र सिंह प्रधान, पूर्व प्रधान रामचरण सिंह कटौनी, हरनाम सिंह, हेमंत कुमार प्रजापति, गुफरान बाबा, मुनेन्द्र सिंह, सोरन सिंह, नितिन कुमार, उमेश कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Apr 30 2025, 09:29