पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर प्रदर्शन
![]()
संभल । देश भर में लगातार पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है जनता का आक्रोश कम होने का नाम नही ले रहा है हिन्दू संघठनो से लेकर मुस्लिम संघठन तक इस हमले की जमकर निंदा कर रहे हैं
नगर के चौधरी सराय स्थित चौराहे पर वर्क संस्था द्वारा पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रदर्शन किया गया जिसमें मुनीब आदिल ने बोलते हुए कहा कि आतंकवादियों ने द्वारा हमारे जिन भाइयों पर हमला किया गया हम उन भाइयों के साथ खड़े हैं हम उनके हर सुख दुख में साथ खड़े हैं यह हमला हमारे भाइयों ही पर नही था बल्कि हमारी आत्मा को आहत किया गया है हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश की गई है लेकिन इन कायराना हमलों से न तो हमारी एकता टूटेगी और न शांति बिखरेगी, इन कायरना हमलों में उन्होंने जो नाम लेकर इस्तेमाल किया यह एक धोखा है, हमारी एकता को तोड़ने के लिए और इस धोखे हम कामयाब नही होने देंगे।
परवेज ने कहा कि जो पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की गई है ऐसा जो लोग करते हैं वह इंसानों की गिनती में नहीं आते जितने भी मत है वह यह कहते हैं की प्राणियों में सद्भावना हो और लोग एक दूसरे का सम्मान करें। वह परिवार जिन लोगों ने अपनों को खोया है ईश्वर उनको शांति दे कड़ी से कड़ी सजा ऐसे लोगों को मिलनी चाहिए जो लोग कहलाने के भी काबिल नहीं इंसान और मानव के स्तर पर तो उनका खुमार नहीं है।
Apr 28 2025, 09:53