आजमगढ़:-आंबेकर जयंती पर फूलपुर में 41 रैलियां और 72 स्थानों पर हुए कार्यक्रम, उपजिलाधिकारी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर फूलपुर तहसील में कस्बा से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों भारत रत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की जयंती की धूम रही। फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलीया निकाली गई और 72 स्थानों पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी फूलपुर संत रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तहसील परिसर स्थित मीटिंग कक्ष में बाबा साहब की जयंत्री पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार कमल कुमार सिंह बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर दीप जला पुष्प अर्पित कर नमन किया। खण्ड विकास कार्यालय में खण्ड विकास अधिकारी विमला चौधरी की अध्यक्षता में कार्यक्रम, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्साधीक्षक डॉ शशिकान्त की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जगह जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही पुलिस क्षेत्र में सक्रियता के साथ भृमण शील रही।भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की 135 वीं जयंती क्षेत्र के धूम धाम से मनायी गयी।रैलियों में जयकारों सहित डीजे पर थिरकते चल रही थी युवावों की टोली कुँवर नदी से तहसील मोड़ तक सड़को पर जाम लग गया ।वाहनों को सिकरौर मार्ग मुड़ियार मार्ग की तरफ घुमा दिया गया। वहीं उपजिलाधिकारी फूलपुर जहा फूलपुर तहसील मुख्यालय के अगल बगल क्षेत्र में भृमण शील रहे तो वही तहसीलदार कमल कुमार सिंह माहुल पवई क्षेत्र में सक्रिय रहे। उपजिलाधिकारी ने समस्त लेखपाल राजस्व निरीक्षकों को अपने अपने तैनाती क्षेत्र में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया। खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर ग्राम पंचायत अधिकारी पँचायत सहायक को गाव में उपस्थित रहने का निर्देश दिया ।अम्बेडकर जयंत्री मनाने में सभी राजनैतिक दल की सहभागिता देखने को।मिली। अंबारी, माहुल, दीदारगंज, खांजहापुर, भेड़िया, पवई, गोधना, मैगना, पल्थी आदि जगहों पर रैलियां सहित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपजिलाधिकारी संत रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि फूलपुर तहसील क्षेत्र में 41 रैलियां और 72 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Apr 26 2025, 16:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
18.3k