अखिल मुल्तानी कल्याण सेवा ट्रस्ट का ने धूमधाम से मनाया होली महोत्सव, मुल्तानी भजनों ने बांधा समा
विभु मिश्रा
गाजियाबाद: अखिल मुल्तानी कल्याण सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में होली महोत्सव कविनगर रामलीला मैदान में बहुत धूमधाम से सम्पन्न हुआ। अविभाजित पंजाब का सिरमौर माना जाने वाला मुल्तान, श्री हरि विष्णु के नरसिंह अवतार का उद्गम स्थल मुल्तान, केवल आर्थिक ही नहीं, आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक धन से लबालब था मुल्तान। पंजाब के इस संपन्न जिले एवं आस पास की रियासतें जैसे भावलपुर एवं कई अन्य डेरे बड़े रल मिल रहते थे तो यह समाज आगे बढ़ता था। 1947 में जब विभाजन ने पंजाब का एक बड़ा हिस्सा पाकिस्तान की झोली में डाल दिया तो सनातनी समाज आज के भारत में आ बसा और फिर अपने पैरों पर खड़ा हुआ। इस मुल्तानी समाज में एकजुटता और देश भक्ति की भावना कूट कूट के भरी है। होली महोत्सव में भी यही स्नेह सौहार्द, धर्म और राष्ट्र के प्रति समर्पण के रंगों सराबोर मुल्तानियों ने होली मिलन उत्सव मनाया।
इस आयोजन को ट्रस्ट की एग्जीक्यूटिव कमेटी मुल्तान बिरादरी कल्याण सेवा समिति ने क्रियान्वित किया। भजन गायक भाई करन मल्होत्रा ने हिंदी और मुल्तानी भाषा में भजन सुना कर सभी को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर भगवान नरसिंह, भक्त प्रह्लाद एवं योगी राज श्री कृष्ण पर कई भजन और झांकियां प्रस्तुत की गई। साथ ही राधा माधव संकीर्तन मंडल के वरिष्ठ सदस्य जो मुल्तानी हैं उन्होंने भी सुर में सुर मिलाया और साथ ही मुंबई से आए अतिथि गायक राजकुमार चांद ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
संकीर्तन उपरांत भोजन प्रसाद का आनंद लिया गया जिसमें मुल्तानी व्यंजन भी शामिल थे जैसे मोठ कचौड़ी, काली गाजर की कांजी, रली मिली सब्जी इत्यादि। प्रभु से प्रार्थना और क्षमा याचना कर महोत्सव पूर्ण हुआ और मुल्तान बिरादरी कल्याण सेवा समिति ने हर्ष उल्लास के साथ यह ऐलान किया कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम अब नियमित रूप से किए जाएंगे।
इस अवसर पर विनय कक्कड़, नरेश ढींगड़ा, गुलशन भांबरी, वीरेंद्र अरोड़ा, तिलक राज अरोड़ा, सतीश चोपड़ा, भूपेंद्र चोपड़ा, डी के गांधी, नवीन अरोड़ा, प्रेम रावल, अजय गंभीर ,अशोक अरोड़ा, वीर भान कपूर, विक्की कक्कड़, अशोक वासुदेवा, गौरव मल्होत्रा, ललित मल्होत्रा, दिनेश अरोड़ा आदि एवं मुल्तान समाज के विभिन्न संगठनों सहित सैंकड़ों मुल्तानी समाज के परिवार उपस्थित रहे।
Apr 26 2025, 14:13