पत्रकारों के कंधे पर समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी-जय गोविंद राव
![]()
खजनी गोरखपुर।पत्रकारों को लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ कहा गया है। सिर्फ सूचनाएं प्रसारित करना ही नहीं बल्कि समाज में होने वाली सभी गतिविधियों पर अपनी पैनी नजर रखना और जरूरत पड़ने पर समाज को सही दिशा दिखाते हुए। राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जिम्मेदारी भी पत्रकारों के कंधे पर होती है।
उक्त विचार खजनी ब्लॉक मुख्यालय सभागार में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में मुख्य अतिथि ग्रापए के मंडल अध्यक्ष जय गोविंद राव ने उपस्थित पत्रकारों के समक्ष व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय पत्रकारों द्वारा उठाए गए विभिन्न मुद्दों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि ग्रापए संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों के सुख-दुख में हमेशा साथ खड़ा रहने वाला देश प्रदेश का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तार सहित जानकारी देते हुए बताया कि पद महत्वपूर्ण नहीं होता, बल्कि संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथी संगठन की मजबूती और पत्रकारों की हित के लिए कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस दौरान खजनी में ग्रापए के एक स्थाई कार्यालय के निर्माण, ग्रामीण पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। विशिष्ठ अतिथि बीडीओ खजनी रमेश शुक्ल ने ब्लॉक परिसर में आयोजित बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों का अभिनंदन करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के आज के इस दौर में पत्रकारों के लिए लोकहित में निष्पक्ष खबरें प्रसारित करने की चुनौतियां बढ़ गई हैं।
लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप में पत्रकारों को अपने नैतिक दायित्वों और सामाजिक मूल्यों का एहसास होना चाहिए।अध्यक्षता कर रहे ग्रापए खजनी तहसील अध्यक्ष राम अशीष त्रिपाठी ने संगठन की मासिक बैठकों की घोषणा करते हुए सभी के प्रति आभार जताया।इस दौरान अतिथियों द्वारा तहसील के सभी पत्रकारों को पहचान पत्र (आईडी) कार्ड का वितरण किया गया।
बैठक में गजेंद्र राम त्रिपाठी, शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी, संतोष तिवारी, राजाराम यादव, उमेश दूबे उर्फ मिंटू, अर्द्धचंद्रधारी राम त्रिपाठी, नन्हेंलाल यादव, सत्येंद्र तिवारी, आशुतोष तिवारी, देवानंद, चंद्रकुमार सिंह सोनू,
शक्ति ओम सिंह सहित तहसील इकाई के दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।
Apr 23 2025, 19:05